
प्लाईवुड फैक्ट्री में आग से लाखों का सामान खाक
सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना पलसाना कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया। आग मंगलवार दोपहर में लगी। जिसकी सूचना पर आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। बाद में सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से आग को काबू में किया। जानकारी के अनुसार रीको औद्योगिक क्षेत्र में दो नम्बर गेट के पास स्थित प्लाईवुड की एक फैक्ट्री में दोपहर साढ़े 11 बजे आग की लपटे उठने लगी। इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर घबरा गए और बाहर आकर शोर मचाने लगे। जिसे सुन आसपास पास की फैक्ट्री से भी लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने पानी के टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। साथ ही रानोली पुलिस को भी घटना की सूचना दी। बाद में पुलिस की सूचना पर दमकल की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो चुका था। इस दौरान रानोली थानाधिकारी घासीराम मीणा जाप्ते साथ मौके पर मौजूद रहे। वहीं आगजनी की सूचना पर लोगों की भी काफी भीड़ लग गई।
आंधी के कारण तेजी से बढ़ी आग
फैक्ट्री में मंगलवार को काम बंद था। दोपहर में मजदूर तैयार माल को गाडिय़ों में लोड करने वाले थे। इस दौरान कच्चे माल से आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। इस दौरान क्षेत्र में सुबह से ही धूलभरी आंधी चल रही थी। जिससे आंधी के कारण आग तेजी से फैल गई और कच्चे माल के साथ ही फैक्ट्री के एक शेड में पड़े पक्के माल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
हवा के रुख के चलते बड़ा नुकसान टला
आगजनी में अनुमान के अनुसार करीब पन्द्रह से बीस लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नुकसान ओर भी बढ़ सकता था। लेकिन आग लगने के दौरान तेज आंधी और हवा का रुख दूसरी तरफ रहने से फैक्ट्री में तैयार पड़े सामान की तरफ आग की लपटें नही गई। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
खलती है दमकल की कमी
पलसाना कस्बा आबादी के अनुसार आसपास के करीब तीन दर्जन गांवों का केन्द्र है। साथ ही यहां रीको औद्योगिक क्षेत्र, दो जिलों का दुग्ध संघ, कृषि मंडी, उप तहसील व पंचायत समिति मुख्यालय भी है। ऐसे में क्षेत्र में होने वाली आगजनी की घटनाओं के दौरान दमकल की जरूरत पड़ती है। इस दौरान खाटू, रींगस व सीकर से दमकल की गाडिय़ों को मौके पर बुलाया जाता है। लेकिन जब तक इन जगहों से दमकल मौके पर पहुंचती है तब तक आग अपना काम कर चुकी होती है। ऐसे में कस्बे के लोग कई बाद कस्बे में दमकल स्टेशन की मांग कर चुके हैं।
Published on:
31 Mar 2021 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
