18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्यामजी हादसा: दो शवों की भी हुई शिनाख्त, पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम ने की जांच व मुआवजे की घोषणा

राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में आज सुबह भगदड़ में हुई मौतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक जताया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 08, 2022

खाटूश्यामजी हादसा: दो शवों की भी हुई शिनाख्त, पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम ने की जांच व मुआवजे की घोषणा

खाटूश्यामजी हादसा: दो शवों की भी हुई शिनाख्त, पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम ने की जांच व मुआवजे की घोषणा

सीकर/खाटूश्यामजी. राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में आज सुबह भगदड़ में हुई मौतों में दो बाकी शवों की भी शिनाख्त हो गई है। इनमें एक की पहचान उत्तरप्रदेश की हाथरस निवासी माया देवी पत्नी किशन सिंह तथा दूसरी की पहचान जयपुर की मानसरोवर निवासी कृपा देवी पत्नी रघुवीर सिंह के रूप में हुई है। एक मृतका की पहचान हरियाणा की हिसार निवासी शांति पत्नी प्रीतम के रूप में सुबह हो चुकी है। इधर, घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताने के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जांच व हताहतों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। दोनों ने इस संबंध में ट्वीट किए हैं।

पीएम मोदी ने ये किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट कर खाटूश्यामजी में हुई घटना पर दुख प्रगट किया है। उन्होंने लिखा कि 'राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

सीएम ने जांच के साथ की 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा

इधर, घटना में हताहतों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संभागीय आयुक्त से जांच व हताहतों के लिए सहयता राशि की घोषणा को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि 'श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में हुए हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी। इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने के निर्देश दिए हैं।'

यह भी पढ़ें : बेटी बोली मैं रोती रही, गिड़गिड़ाती रही. लेकिन मेरी मां पैरों तले रौंदी जा रही थी. बेटी लापता हो गई

मंदिर का पट खुलने से पहले हुआ हादसा
गौरतलब है कि खाटूश्यामजी में भगदड़ एकादशी पर श्याम मंदिर के पट खुलने के दौरान मची। यहां रात 11 बजे मंदिर के पट बंद होने के बाद से भीड़ का दबाव लगातार बढ़ रहा था। जो सुबह एकादशी पर मंदिर के पट खुलते ही दर्शनों की होड़ में भगदड़ में तब्दील हो गया। जिसमें करीब 30 से ज्यादा लोग नीचे दब गए। तुरंत सहायता नहीं मिलने पर उनमें से तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि चार श्रद्धालु घायल हो गए।