इन मुद्दों पर प्रहार…कहा- इसलिए कांग्रेस को हटाना होगा
1. पेपरलीक : प्रदेश में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। यहां पेपर लीक उद्योग चल रहा है। यहां के युवा काबिल है, लेकिन यहां सत्ताधारी दल के लोगों पर भी पेपरलीक माफिया होने का आरोप लग रहा है। युवाओं को इन माफिया से बचाना होगा।
2. गैंगरेप- मां पदमावती और पन्नाधाय की इस धरती की बेटियों के साथ जो हो रहा है, वह आक्रोश से भर देता है। दलित बेटी के साथ दुष्कर्म होता है और फिर उस पर एसिड डाल देते हैं। दलित बहन के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है, आरोपी उसका वीडियो बनाते हैं, पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखती।छोटी-छोटी बच्चियों, स्कूलें में पढ़ाने वाली टीचर तक यहां सुरक्षित नहीं है। कार्रवाई करने की बजाय कांग्रेस के नेता पीड़ित मिहलाओं पर ही झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं।
3. पानी : जल जीवन मिशन में कई राज्यों में 100 प्रतिशत काम हो चुका है, लेकिन यहां सरकार काफी पीछे चल रही है। कुंभाराम लिफ्ट परियोजना लटका दी, जिसकी लागत दोगुनी पहुंच चुकी है।
4. गैंगवार : राजस्थान में आए दिन गैंगवार की घटना बढ़ती जा रही हे। शांतप्रिय प्रदेश की साख को बिगाड़ दिया। नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था खतरे में है।
5. नशा कारोबार : नशे की तस्करी, कारोबार फलफूल रहा है। युवा भी गिरफ्त में हैं।
6. तीज-त्योहार- हमारे तीज-त्योहार पर खतरा मंडरा रहा है। कब पत्थर, गोलियां चलने लगे, कब कफ्र्यू लग जाए, कोई नहीं जानता।
मोदी ने दी इन पर गारंटी
-मेडिकल की पढ़ाई को मातृभाषा में करने का रास्ता दिया। अब अंग्रेजी नहीं जानने वाले गरीब की बेटी-बेटा भी डॉक्टर बन पाएंगे।
-किसानों को सस्ता यूरिया उपलब्ध कराना। पहले कोरोना और फिर रूस-यूक्रेन युदृध के बावजूद कम कीमत पर उपलब्धता।
-इस साल के अंत तक 1.75 लाख और किसान समृदिृध केन्द्र खोलेंगे।
-आदिवासी और गरीब बच्चों के लिए नए स्कूल बनाएंगे।
-राजस्थान में आधुनिक विकास, पक्के घर की गारंटी।
-हर घर तक नल पहुंचाकर रहेंगे।
-मुफ्त राशन,सस्ती दवाई, गरीबों को मुफ्त इलाज।
बहुत हुआ….अब नहीं सहेगा राजस्थान
राजस्थान वीरों-पराक्रमियों की धरती है। ये याचना करने वाले लोग नहीं हैं। ये हुंकार करने वाले लोग हैं। इस बार चारों ओर एक ही हुंकार है, एक ही संकल्प है— बहन बेटियों व दलित पर अत्याचार…नहीं सहेगा राजस्थान, कर्ज से मरता किसान, भ्रष्टाचार, अपराध बेलगाम….नहीं सहेगा राजस्थान। पेपरलीक से युवा परेशान…बहुत हुआ, अब नहीं सहेगा राजस्थान।
बताया, राजस्थान के लिए रोड मैप
राजस्थान के भाजपा का रोड मैप और नीति स्पष्ट है। आगामी पांच साल में जब भारत दुनिया की तीसरी बड़े इकोनोमी देश की सूची में होगा, तो उसमें राजस्थान की बहुत बडी हिस्सेदारी होगी। भाजपा सरकार बनते ही यहां भ्रष्टाचारी—अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नौजवानों की आशाओं को सम्मान देंगे। डबल इंजन सरकार बिना रुके, बिना थके काम करेगी।