28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: पीएम मोदी का सीना नहीं जुबान 56 इंच की, जो चाहे बुलवा लो: काजी निजामुद्दीन

सीकर/अजीतगढ. एआईसीसी सचिव व राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला साधा है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 02, 2023

पीएम मोदी का सीना नहीं जुबान 56 इंच की, जो चाहे बुलवा लो: काजी निजामुद्दीन

पीएम मोदी का सीना नहीं जुबान 56 इंच की, जो चाहे बुलवा लो: काजी निजामुद्दीन

सीकर/अजीतगढ. एआईसीसी सचिव व राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सीना नहीं बल्कि जुबान 56 इंच की है। जिससे जो चाहे बुलवा लो। निजामुद्दीन नीमकाथाना जिले के अजीतगढ़ में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने कहा कि उनका 56 इंच का सीना दुश्मन, महंगाई व बेरोजगारी से लड़ेगा। महिलाओं के लिए भी काम करेगा। पर 56 इंच का सीना तो नहीं, उनकी 56 इंच की जुबान जरूर निकली। जिससे जो चाहे बोल देते हैं। बोले, देश को चलाने के लिए 56 इंच के सीने की नहीं अच्छे दिल की जरुरत है। जिसमें हर वर्ग समा सके। उन्होंने देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया। कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा में गुटबाजी की बात कहते हुए परिवर्तन यात्रा को विफल बताया। रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश में कांग्रेस की दुबारा सरकार बनने का दावा भी किया। यूपीए सरकार की तुुलना में भाजपा राज में गैस सिलेंडर व पेट्रोल- डीजल के दाम दो गुना होने का हवाला देते हुए अगले साल केंद्र में भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने की बात कही। वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में अंतर है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार का फिर से आना तय है। कार्यक्रम को श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, विधायक हरीश मीणा, विधायक सुरेश मोदी, विधायक वीरेंद्र सिंह, विधायक इंद्राज गुर्जर, विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, पीसीसी सदस्य बालेदु सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।

जेसीबी से बरसाए फूल
कार्यक्रम में सचिन पायलट का शानदार स्वागत किया गया। पायलट के सभा स्थल पहुंचते ही 21 जेसीबी से उन पर पुष्प वर्षा की गई। मंच पर उन्हें 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर बाजरे का सिटï्टा व जेली भेंट की गई।