
PM Churu Live:· Air Strike के बाद पहली बोले पीएम मोदी
चूरू।
प्रधानमंत्री आज राजस्थान के चूरू दौरे पर है। इस वक्त पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे है।
PM Modi live Updates:-
-एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार राजस्थान के चूरू की धरती से बोले पीएम-
-सौगंध है मुझे मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
-देश से बढकऱ कुछ नहीं होता।
-एयर स्ट्राइक के बाद मोदी ने बताया आज का दिन महत्वपूर्ण दिवस।
- सभा में मोदी ने भारत माता के जयकारे लगवाए।
- झुंझुनूं, चूरू, सीकर ने इस देश को बहुत से सपूत दिए है।
-अब नामुमकिन मुमकिन है।
-25 दिन के अंदर किसानों के खातों में पहली किस्त पहुंचनी शुरू हो गई।
भारतीय सेना ने लिया पुलवामा आतंकी हमले का बदला
भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक 2 कर पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है। मंगलवार तडक़े 3.30 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार पाक में घुसकर हमला किया। 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसा कर कई आतंकी कैंप तबाह कर दिए है। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में हडक़ंप मचा हुआ है, वहीं पूरे राजस्थान सहित पूरे भारत में जश्र मनाया जा रहा है। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में राजस्थान के पांच जवान शहीद हुए थे। इसके बाद लोगों में काफी गुस्सा था। वहीं भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बाद लोगों ने मिठाइयां बांटकर व पटाखे छोडकऱ खुशी जाहीर कर रहे है। शेखावाटी में सैनिक परिवार व गौरव सैनानियों ने भी पटाखे छोडकऱ जश्र मनाया। उनका कहना है कि भारत को पाकिस्तान पर इसी तरही कार्रवाई की जरूरत थी। वहीं भारतीय सेना की इस कार्रवाई पाकिस्तान थर्रा उठा है।
Updated on:
26 Feb 2019 02:46 pm
Published on:
26 Feb 2019 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
