18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Visit: जब मोदी ने राजस्थानी अंदाज में कहा- अठरी जनता ने वीर सपूता न, माता बहना न नमन और घणो घणो अभिनंदन, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के चूरू जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत राजस्थानी अंदाज में की तो मैदान भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Feb 26, 2019

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के चूरू जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत राजस्थानी अंदाज में की तो मैदान भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।

PM Visit: जब मोदी ने राजस्थानी अंदाज में कहा- अठरी जनता ने वीर सपूता न, माता बहना न नमन और घणो घणो अभिनंदन

चूरू।

Prime Minister Narendra Modi आज राजस्थान के चूरू जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत राजस्थानी अंदाज में की तो मैदान भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। मोदी ने राजस्थानी अंदाज में कहा कि सुरमा और चुरुमारों सालासर बालाजी की धरती चुरु को प्रणाम। बाबा थारे देश विदेश में खूब धणी मान्यता है। दूर दूर से थारा दर्शन करबा आव है। गोगाजी न नमन। ई धरती से कई वीर जन्म है। शक्ति री भूमि शौर्य रो आगाज सर्व धर्म रो समाज चुरु। अठरी जनता ने वीर सपूता न, माता बहना न नमन और घणो घणो अभिनंदन।

Read More:

PM Live: Air Strike के बाद पहली बार शहीदों की धरती से गरजे PM Modi, बोले- सौगंध है मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा

Air Strike: शहीद परिवार ने PM Modi को दिया धन्यवाद, जवानों को किया सलाम, बोले- शहीदों को आज मिली है सच्ची श्रद्धांजलि

Pulwama Attack का बदला पूरा: राजस्थान में जश्न का माहौल, मिठाइयां व पटाखे छोड़कर सैनिक परिवार मना रहे खुशी

जनता से बोले- आज आप बड़े खुशमिजाज लग रहे है
मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मैदान में मौजूद जनता से कहा कि आज आपका मिजाज कुछ और लग रहा है। इसके बाद मोदी ने सबसे पहले भारत माता के जयकारे लगवाए। उन्होंने संबोधन में कहा कि आपका जोश मैं भलीभांति समझ रहा हूं। आज एक ऐसा पल है । आज मैं चुरु की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।

मोदी के संबोधन की मुख्य बातें-

आजादी के 70 साल बाद राष्ट्र रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित किया गया। देश से बढ़कर कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है। आपके इस प्रधानसेवक ने शहीदों के परिवारों से, पूर्व सैनिकों से 'वन रैंक-वन पेंशन' को लागू करने का भी वादा किया था। मुझे खुशी है कि चूरू और राजस्थान के हजारों परिवारों सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान की भावनाओं को साथ लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। दो दिन पूर्व, देश के इतिहास में किसानों के लिए बनाई गई सबसे बड़ी योजना की शुभ शुरुआत हुई है। बाबा गोरखनाथ का तो इस भूमि से भी नाता रहा है। उनके आशीर्वाद से, यूपी के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लॉन्च किया गया। एक बटन दबाते ही देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2 हज़ार रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है और बाकियों को भेजने का काम जारी है। दुख की बात ये है कि परसों जिन 1 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को मोदी सरकार की तरफ से सीधी मदद की पहली किश्त पहुंची, उसमें चूरू का, राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं था।