
Sikar news
नीमकाथाना। चोरी व अन्य वारदातों में पुलिस प्रशासन की ढीली कार्यशैली से निराश लोग अब खुद ही चोरों को सबक सिखा रहे हैं। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में ऎसे कई मामले हो चुके हैं, जिनमें चोरी करते, जेब काटते या चेन लूटकर ले जाते आरोपितों को लोग खुद ही पकड़ लेते हैं। बुधवार को भी क्षेत्र में ऎसा ही हुआ।
शहर के खेतड़ी पर बुधवार को बस में बैठते समय एक यात्री की जेब काटकर तीस हजार रूपए पार करने वाले आरोपितों को टिकट एजेन्ट ने रंगे हाथों पकड़ लिया। और लोगों ने शराब के नशे में नारनौल निवासी विजय कुमार पुत्र मोहन लाल व कोटपूटली निवासी महेन्द्र सांसी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों से पीडित सांवल मल गुर्जर के तीस हजार रूपए दिलवाए और दोनों को थाने ले आई। पुलिस दोनों आरोपितों का मेडीकल करवाकर पूछताछ कर रही है।
इन स्थानों पर लोगों ने जेबकतरों को पकड़ा
20 जुलाई
शहर के खेतड़ी मोड़ के पास एक जेबकतरे ने एक राहगीर के 1.50 लाख रूपए निकालने पर लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसी दिन कपिल अस्पताल में जेबकतरे ने मरीज के दो हजार रूपए निकाल लिए। लोगों ने मौके पर ही जेबकतरों को दबोच हवाले कर दिया।
24 मार्च
शहर के खेतड़ी स्थित खंडेलवाल कॉम्पलेक्स के पीछे युवक के पचास हजार रूपए निकालकर भाग रहे जेबकतरों को पकड़ने के बाद मौका पाकर फरार हो गया।
10 अगस्त
टोडा में व्यापारी से रूपए मांगने व रूपयो से भरा बैग छीनते समय लोगों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
