
कविता: फिर नई शुरुआत कर देंगे..
रुक सी गयी है सब ज़िंदगीया,बंद हो गयी सब बंदगीया ।
टूटता है अब सब्र सारा,थम सी गई है सब ज़िंदगीया ।।
ज़िंदगी की राह को हम,सब रोशन पुनः कर लेंगे ।
न तनिक घबराओ प्यारे,फिर नई शुरुआत कर देंगे ।।
माना हैं सब बंद गलियां,कैद उपवन, कैद कलियाँ ।
जल्द ही सब मुक्त होगा,खिलखिलायेंगी ये गलियाँ ।।
गली के हर इक मोड़ को,फिर आबाद हम कर लेंगे ।
न तनिक घबराओ प्यारे,फिर नई शुरुआत कर देंगे ।।
नियति का है खेल सारा,दनुजता का दोष सारा ।
हो किसी की भूल चाहे,या अधम व्यवहार सारा ।।
यदि हमारी भूल है तो,फिर हम सुधार कर लेंगे ।
न तनिक घबराओ प्यारे,फिर नई शुरुआत कर देंगे ।।
माना के तम घनघोर है,दिखता न कोई छोर है
खो रहे हैं धीरज सभी,पर तू नहीं कमज़ोर है ।।
निराशा की इस रात को,हम रोशन पुनः कर लेंगे ।
न तनिक घबराओ प्यारे,फिर नई शुरुआत कर देंगे ।।
फिर से चहकेंगी ये गलियां,मुस्कुराएँगी सारी कलियाँ ।
फिर छटेंगे अवसाद सारे,फिर मिलेंगे दोस्त, सखियां।
योगेश उस आशा के दीपक को कभी बुझने न देंगे ।
न तनिक घबराओ प्यारे,फिर नई शुरुआत कर देंगे ।।
योगेश शर्मा एडवोकेट कोला की नांगल, नीमकाथाना सीकर
Published on:
03 Oct 2020 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
