सीकर

Video: Crime News सीसीटीवी खंगालती रही पुलिस, हमलावर अब भी पकड़ से दूर

खाटूश्यामजी. धार्मिक नगरी खाटूधाम में गुरुवार रात को अनाज व्यापारी लोकेश अग्रवाल पर फायरिंग कर 14.37 लाख रुपए लूटकर फरार हुए तीन हमलावर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। खाटू में हुई इस घटना से लोगों और श्रद्धालुओं में भय का माहौल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जयपुर रेंज आइजी उमेश चंद्र दत्ता IG Umesh Chandra Dutta शुक्रवार शाम करीब 4 बजे खाटू पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर पीडि़त की पत्नी से पूछताछ की।

3 min read
May 27, 2023
Video: Crime News सीसीटीवी खंगालती रही पुलिस, हमलावर अब भी पकड़ से दूर

खाटूश्यामजी. धार्मिक नगरी खाटूधाम में गुरुवार रात को अनाज व्यापारी लोकेश अग्रवाल पर फायरिंग कर 14.37 लाख रुपए लूटकर फरार हुए तीन हमलावर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। खाटू में हुई इस घटना से लोगों और श्रद्धालुओं में भय का माहौल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जयपुर रेंज आइजी उमेश चंद्र दत्ता शुक्रवार शाम करीब 4 बजे खाटू पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर पीडि़त की पत्नी से पूछताछ की।
इससे पहले पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज देखे और लोगों से जानकारी जुटाई। इधर व्यापारी लोकेश सीकर शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत सामान्य है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट के आरोपी कई दिनों से व्यापारी के घर, दुकान व रास्ते की रैकी कर रहे थे, जैसे व्यापारी कब व कैसे व किस रास्ते से घर जाता है। यहां तक की उन्हें यह भी पता था कि व्यापारी के माता-पिता तीर्थ चले गए हैं। इसलिए बदमाशों ने उसी रात लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कोई जानकार तो इस घटना में शामिल नहीं है। पुलिस ने रींगस रोड, मंढ़ा रोड, दांता रोड के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। पुलिस ने तोरण गेट के पास से जुटाए सीसीटीवी फुटेज पीडि़त की पत्नी अंजली को दिखाए हैं। पुलिस चोरी और लूट के पुराने आरोपियों और संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पीडि़त व्यापारी के माता-पिता चारधाम की तीर्थयात्रा को रोक कर बीच रास्ते अमृतसर से ही वापस अपने बेटे के पास सीकर आ गए हैं।आइजी ने खाटूश्यामजी थाना पहुंचे और सीकर एसपी करण शर्मा, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, दांतारामगढ़ सीओ जाकिर अख्तर व रींगस सीओ विजय सिंह व रींगस थाना प्रभारी हिम्मत सिंह, खाटू थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव से करीब एक घंटे तक घटना की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
वाइपर लेकर बदमाशों के पीछे दौड़ी थी पत्नी
जब अनाज व्यापारी लोकेश अग्रवाल पर फायरिंग कर बदमाश बाइक से भाग रहे थे, इस दौरान पति की चीख सुनकर बाहर आई पत्नी अंजली वाइपर लेकर बदमाशों के पीछे भी भागी थी। अंजली ने बताया कि मेरे शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और घायल पति को सरकारी अस्पताल लेकर गए।
खाटूधाम व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश हरनाथका (लाला सेठ) के नेतृत्व में व्यापारियों ने थाना प्रभारी के नाम का ज्ञापन सौंपा, जिसमें व्यापारी लोकेश अग्रवाल के साथ लूट की घटना की निंदा की। व्यापारियों ने कहा कि तीन दिन में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर खाटूधाम व्यापार मण्डल आंदोलन करेगा। व्यापारियों ने कहा कि उक्त घटना से कस्बे सहित क्षेत्र में भय का माहौल है। ज्ञापन देने वालों में कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, अनीश मनिहार, श्याम सुंदर चेजारा, सोनू माथुरावला, कन्हैयालाल निमावत, पवन पटवारी, वरुण धूत, सुरेश पुनियां, योगेश पटवारी, मुकेश मार्बल आदि थे।

घटना की अहम कडिय़ों पर पुलिस काम कर रही : आइजी
आइजी उमेश चंद्र दत्ता ने पत्रिका को बताया कि घटना की अहम कडिय़ों पर पुलिस काम कर रही है। इस वारदात का खुलासा जल्द किया जाएगा। इस घटना में जो भी आरोपित शामिल है उन्हें दस्तियाब कर लिया जाएगा। पत्रिका ने आइजी से इस संबंध में कुछ सवाल किए।

सवाल : खाटूधाम में हजारों बाहरी लोग काम करते करते हैं, जिनका आज तक पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं कर पाई है, जो अपराधों को बढ़ावा दे रहा है। इसपर काम कब शुरू होगा?
जवाब: धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी की शांति व श्रद्धालुओं के रूप में जो पहचान है उसे बनाए रखने पर काम करेंगे। इसके लिए मेरी एसपी से विस्तृत चर्चा हुई है। शीघ्र ही इस पर काम शुरू किया जाएगा। खाटू में काम करने वालों और किराए पर रहने वाले लोगों की पहचान के दस्तावेज थाने में जरूर जमा होने चाहिए, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
सवाल: खाटूधाम में बढ़ते वाहनों की संख्या के चलते यातायात व्यवस्था बेपटरी हो रही है। इससे गुरुवार को फायरिंग में घायल हुआ युवक अस्पताल के पास चौराहे पर जाम लगे होने के कारण पैदल चलकर ही अस्पताल पहुंचा। इस समस्या से कब तक निजात मिलेगी?
जवाब: खाटूधाम में यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर सीकर एसपी कार्य कर रहे हैं। जिसमें यातायात को सुगम और सुरक्षित कैसे किया जा सके। निश्चित तौर पर इस कार्य योजना को लागू कर श्याम भक्तों और आमजन को निजात दिला सकेंगे।

Published on:
27 May 2023 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर