सीकर. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बीच शहर के पिपराली रोड पर संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान सोमवार को भी जारी रहा। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की अगुआई में पुलिस ने इस दौरान हुक्का बार, कैफे व पावर बाइक चालकों की जांच की। कईयों के खिलाफ कार्रवाई भी की। इस दौरान एसपी ने बताया कि पिपराली रोड पर संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पावर बाइक चालकों द्वारा स्टंट करने सहित कई अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी सामने आने पर उनके खिलाफ भी अभियान शुरू किया गया है।