18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पब्लिक संवाद: महिलाओं ने सुरक्षा के लिए मांगे सीसीटीवी कैमरे

(Rajasthan Patrika Police Public Samvad in Fatehpur, sikar) राजस्थान पत्रिका के पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत गुरूवार को फतेहपुर में पुलिस व महिलाओं के बीच संवाद हुआ।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Apr 09, 2021

पुलिस पब्लिक संवाद: महिलाओं ने सुरक्षा के लिए मांगे सीसीटीवी कैमरे

पुलिस पब्लिक संवाद: महिलाओं ने सुरक्षा के लिए मांगे सीसीटीवी कैमरे

सीकर/फतेहपुर. राजस्थान पत्रिका के पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत गुरूवार को फतेहपुर में पुलिस व महिलाओं के बीच संवाद हुआ। रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने शहर कोतवाल उदय सिंह यादव से कई तरह के सवाल किए। इस दौरान कोतवाल उदय सिंह यादव ने उनके सवालों को जवाब देने के साथ महिलाओं को उनके अधिकार व कानूनों की जानकारी भी दी। वहीं, समाज में अपराध पर लगाम लगाने के लिए उनसे भागीदारी निभाने की भी अपील की। शिक्षिका हेमलता शर्मा व गृहणी प्रेमलता पीपलवा ने राजस्थान पत्रिका के इस प्रयास की सराहना की। इस दौरान महिलाओं ने शहर की सुरक्षा व महिला सुरक्षा पर आधारित सवाल जवाब किए। सुरक्षा के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरों की मांग भी की। इस दौरान आशा शर्मा, प्रेमलता पीपलवा, आरती पारीक, पूजा शर्मा, दिव्या लालवानी, हेमलता शर्मा, मंजू सहित कई महिलाएं उपस्थित रही।

यूं हुए सवाल जवाब

सवाल: कोरोना बढ़ता जा रहा है, लोगों की लापरवाही रोकने के लिए क्या कदम उठाएं जा रहे है?

जवाब: यह बात सही है कि अभी कोरोना फिर से बढ़ता जा रहा है। इसके रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलायेंगे। साथ ही जो लापरवाही बरत रहे है उनके साथ सख्ती से पेश आयेंगे। जहां जरूरत पड़ेगी चालान काटेंगे।

सवाल: महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठायें जायेंगे?
जवाब: कस्बे में महिलाओं से जुड़े अपराध में कमी आई है। आगे भी यही प्रयास रहेगा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में कमी हो। इसके लिए जो भी प्रयास या सुझाव होंगे वो मानेंगे।

सवाल: चैन स्नेचरों पर कोई ठोस कार्रवाई?
जवाब: कस्बे में बीते कई समय से चैन स्नैचर की वारदात का अंकुश है। फिर भी इसमें थोड़ी सावधानी महिलाओं को रखने की जरूरत है।

सवाल: कस्बे में भीड़ वाली जगह सीसीटीवी कैमरे कब तक लगेंगे।
जवाब: कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगने की बात हर बैठक में उठी हैं। इसके लिए प्रभावी योजना तैयार करेंगे। नगर पालिका, विधायक कोष व भामाशाहों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवायें जायेंगे।

सवाल: सुबह व शाम को महिलाएं मंदिर जाती है उन रास्तों पर पुलिस की गश्त?
जवाब: कस्बे में पुलिस की गश्त की पूरी व्यवस्था है। फिर भी जहां पर जरूरत है वहां पर गश्त की व्यवस्था करवा दी जायेगी।

सवाल: लेडिज मार्केट में होम गार्ड या महिला पुलिसकर्मी की तैनाती होनी चाहिए?
जवाब: कस्बे के प्रमुख पांइट पर होम गार्ड की तैनाती है। महिला कांस्टेबल की कमी है। फिर भी प्रयास करके जिन इलाकों में महिलाओं की भीड़ ज्यादा रहती है वहां पर तैनाती का प्रयास किया जायेगा।