सीकरPublished: May 26, 2023 11:39:15 am
Mukesh Kumawat
नीमकाथाना. शहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरें चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ कर तीन कैमरें बरामद कर लिए हैं।
नीमकाथाना. शहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरें चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ कर तीन कैमरें बरामद कर लिए हैं। कोतवाल भंवरलाल कुमावत ने बताया कि एईएएन मनीष सिंह ने थाना में मामला दर्ज करवाया था कि शहर की सुरक्षा को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर 64 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने कस्बे में रेलवे पुलिया के पास, विद्युत विभाग की ओर पोल पर लगे तीन सीसीटीवी कैमरे, कान्हा होटल के पास पोल पर लगा एक सीसीटीवी कैमरा व राणासर तिराहे पर पोल पर लगा एक सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर राजवाली निवासी आरोपी मंजीत सिंह जाखड़ को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को निशानदेही पर चोरी किए गए तीनों सीसीटीवी कैमरें बरामद कर लिए गए है।