सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक चोर टायर के शोरूम से मोबाइल चुरा ले गया। चोर ने मोबाइल से एक महिला को व्हाट्स एप पर अश्लील संदेश भेजे। गुप्तांगों की तस्वीर भी साझा की। महिला के पति की शिकायत पर शोरूम संचालक ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है। पीडि़त मनोज कुमार पिलानियां ने बताया कि कृषि उपज मंडी के सामने उसका पिलानिया टायर्स नाम से शोरूम है। जहां बुधवार शाम को आया एक युवक उसका मोबाइल चुरा ले गया। उसने मोबाइल की सिम निकाल ली और व्हाट्स एप से अज्ञात महिला को अश्लील संदेश व फोटो भेजना शुरू कर दिया। इस पर महिला के पति ने उससे शिकायत की। मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में भी कैद मिली है।