
युवती का बलात्कार कर बनाए अश्लील वीडियो, परिजनों ने मौकें पर ही पकड़ा आरोपी
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण इलाके में एक युवती का अपहरण व बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाने की घटना सामने आई है। (Porn video made after raping a girl) मामले में युवती के पिता ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
किराये पर रहता है आरोपी युवक
पीडि़त युवती के पिता की थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बेटी रविवार दोपहर को बाजार में सामान लेने गई थी। तभी किराये के मकान में रहने वाला आरोपी वहां आया। जिसके साथ एक अन्य युवक भी था। दोनों युवती को जबरन घसीटकर एक मकान में ले गए। जहां उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर उसके आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने युवती के अश्लील वीडियो बनाकर किसी को बताने पर उन्हें वायरल करने व जान से मारने की धमकी भी दी। पिता ने बताया कि जब बेटी काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच पड़ोसी जब घटना स्थल के पास से गुजरा तो उसने युवती के चीखने की आवाज सुनी। इस पर उसने मकान के अंदर जाकर देखा तो वहां युवती के साथ आरोपी युवक बदसलूकी कर रहा था। उसकी सूचना पर फिर युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने छुड़ाए आरोपी, शुरू की जांच
घटना के दौरान मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों आरोपियों को आजाद करवाकर पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू की।
हाइवे जाम के आरोप में चार वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर. जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि एएसआई जयप्रकाश, जीवराज सिह, राकेश कुमार के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। रविवार को स्थाई वारण्टी प्रमोद कुमार पुत्र बाबुलाल जाति स्वामी (37) निवासी अमृतनाथ आश्रम के पास को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी पर हाइवे जाम करने का आरोप है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।
Published on:
07 Jun 2021 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
