
यहां सरकारी दफ्तरों में बिजली गुल होने की नौबत
सीकर/नीमकाथाना. कस्बे के जिन सरकारी दफ्तरों के बिजली बिल बकाया हैं उन दफ्तरों की जल्द ही विद्युत निगम बिजली काटने वाला है। सरकारी दफ्तरों पर करोड़ों रुपयों का बिजली बिल बकाया चल रहा है। इससे दिनों दिन विभाग के बकायदारों की सूची लंबी होती जा रही हैं। जिसमे नगर पालिका रोड लाइट का सबसे अधिक 1 करोड़ 42 लाख रुपए बकाया चल रहा है। इसके बाद ग्राम पंचायतों में पेयजल योजनाओं के 44.19 लाख रुपए बकाया है। अधिकारियों की माने तो विभागों से बकाया राशि वसूलने के लिए लगातार सूचनाएं दी जा रही हंै। बावजूद संबधित विभाग बिल का भुगतान करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हंै। अब बकाया बिल जमा न करने वालो पर विद्युत निगम सख्त हो गया है। सहायक अभियंता मनीष मीणा व सहायक राजस्व अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि बिजली बिल की सबसे अधिक देनदारी सरकारी विभागों पर है। उनका कहना है कि कई सरकारी विभागों के पास पैसा होते हुए भी बिजली बिल जमा नहीं करवा रहे हैं।
----------------------
दफ्तरों के बकाया बिलों पर एक नजर
कार्यालय बकाया राशि
नगर पालिका रोड लाइट 1 करोड़ 42 लाख .
राजकीय कपिल अस्पताल 7.37 लाख
ग्राम पंचायतें 44.19 लाख
जलदाय विभाग 30.22 लाख
नगर पालिका कार्यालय 4 लाख 22 हजार
सब जेल 3 लाख 70 हजार
सदर थाना 90 हजार
सार्वजनिक विभाग 73 हजार
रेलवे 3.95 लाख रुपए
रीको 1.14 लाख
अन्य कार्यालय व आवास 6.25 लाख
-------------------------
कुरबड़ा पंचायत में सबसे ज्यादा बकाया
विभाग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो कुरबड़ा ग्राम पंचायत के सबसे ज्यादा 12.20 लाख रुपए, सिरोही 9.19 लाख रुपए, आगवाड़ी 5.97 लाख, भगेगा 3.46 लाख, भूदोली 1.93 लाख व गणेश्वर ग्राम पंचायत के 11.44 लाख रुपए बकाया चल रहा है।
-----------------------
उपभोक्ताओं पर भी गिरेगी गाज
अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं के भी 1 करोड़ 55 लाख रुपए बकाया चल रहा है। जिनमे कई उपभोक्ताओ ंके कनेक्शन काट चुके है। उपभोक्ताओं के वूसली करने के लिए कर्मचारी लगे हुए है। फिर भी कोई उपभोक्ता जमा नहीं करवा रहा तो उसका कनेक्शन तुरंत काट दिया जा रहा है।
-----------------
इनका कहना है....
जिन कार्यालयों का बिल बकाया चल रहा है उनको कई बार पत्राचार कर सूचित कर दिया गया। फिर से सूचित कर दिया जाएगा। फिर भी बिल जमा नहीं हो पाए तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
मनीष मीणा, सहायक अभियंता शहर, नीमकाथाना
-------------------
बिल को लेकर उपभोक्ताओं की सुनवाई आज
विद्युत बिलों से संबधित उपभोक्ताओं की सुनवाई शनिवार को सहायक अभियंता कार्यालय में सुनवाई की जाएगी। एक्सईएन रामसिंह यादव ने बताया कि उपभोक्ता दोपहर 12 से 2 बजे तक कार्यालय में आकर बिलों से संबधित समस्याओं का समाधान करवा सकते है।
Published on:
20 Mar 2021 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
