
सीकर. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सीकर के निशानेबाज प्रतीक शौकन 17 वर्ष का चयन हुआ है। प्रतीक का 5 मई से 15 मई तक बिहार में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शूटिंग में अपना निशाना साधेंगे। स्नाइपर शूटिंग एकेडमी के कोच जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतीक का मई में होने वाले जूनियर वर्ड कप में भी अपनी जगह बना बना ली है। मई में आयोजित होने वाले जूनियर वर्ड कप में इंडिया की तरफ से खेलता हुआ नजर आएगा। कोच जितेंद्रसिंह ने बताया कि प्रतीक नियमित निशानेबाजी का अभ्यास करता है और निशानेबाजी के प्रति डेडिकेटेड है। वह अभी 12वीं कक्षा में अध्ययन कर रहा है। इससे पहले वह राज्य स्तरीय निशानेबाजी में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। निशानेबाज प्रतीक शोकन मूलत: जिंद के नरवना गांव का रहने वाला है और पिछले दो साल से सीकर में पढ़ाई के साथ शूटिंग का अभ्यास कर रहा है। अपने करियर में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेकर प्रतिभा दिखा चुका है। प्रतीक का खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चयन होने पर एकेडमी में खुशी का माहौल रहा।
Published on:
25 Apr 2025 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
