1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा नगरी की सुरक्षा बढ़ायेगी प्रिंस पुलिस मित्र टीम, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

राजस्थान के सीकर शहर में विद्यार्थियों की सुरक्षा तथा संयमित व अनुशासित जीवनचर्या के लिए प्रिंस एजुहब ने अनूठी पहल की है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 22, 2022

शिक्षा नगरी की सुरक्षा बढ़ायेगी प्रिंस पुलिस मित्र टीम, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

शिक्षा नगरी की सुरक्षा बढ़ायेगी प्रिंस पुलिस मित्र टीम, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में विद्यार्थियों की सुरक्षा तथा संयमित व अनुशासित जीवनचर्या के लिए प्रिंस एजुहब ने अनूठी पहल की है। संस्था ने पुलिस मित्र टीम का गठन किया है। जो शहर के प्रमुख चिन्हित स्थानों पर 24 घंटे गश्त कर अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करेगी। इसके लिए बकायदा टीम को एक जीप भी उपलब्ध करवाई गई है। जिसे एसपी कुंवर राष्ट्रदीप व संस्था के चेयरमैन जोगेन्द्र सुंडा व डा. पीयूष सुंडा ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस का काम नहीं, मदद करेगी टीम
एसपी राष्ट्रदीप ने इस दौरान पुलिस मित्र टीम की भूमिका के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस मित्र टीम पुलिस का काम नहीं करेगी, बल्कि शहर में अपराधिक गतिविधियों पर नजर रख पुलिस की मदद करेगी। नशे के खिलाफ वातावरण बनाने में भी पुलिस इस टीम का सहयोग लेगी। उन्होंने कहा कि प्रिंस एजुहब की टीम का पंजीकरण भी किया गया है। अपील भी की कि अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी शहर में बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए पुलिस मित्र टीम की इस पहल को आगे बढ़ाना चाहिए।

शैक्षिक वातावरण के लिए पहल
इस अवसर पर संस्था चेयरमैन डा. पीयूष सुंडा ने कहा कि सीकर देश की उभरती एजुकेशन सिटी बन रहा है। जिसका वातावरण ही अभिभावक सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में इस वातावरण को अनुशासित, संयमित व अपराध मुक्त रखने के लिए प्रिंस एजुहब ने पुलिस मित्र टीम का गठन किया गया है। जिसमें पूर्व सैन्य कर्मियों को भी शामिल किया गया है। ये टीम दिन- रात शहर में गश्त कर अपराध पर नजर रखेगी। पुलिस से समन्वय स्थापित कर अपराध को रोकने में भी पूरी मदद करेगी।