
Story With Video: पलसाना पंचायत समिति की बैठक में दो घंटे तक इंतजार करते रहे प्रधान और अधिकारी
सीकर/पलसाना. पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान सुनीता वर्मा की अध्यक्षता में बुलाई गई थी। बैठक सुबह सवा 11 बजे बुलाई गई थी, लेकिन करीब एक बजे बाद भी कोरम पूरा नहीं हो सका। इस दौरान सदन में मौजूद प्रधान, सदस्य और सरपंच अन्य जनप्रतिनिधियों को फोन कर करके बुलाते रहे, तब जाकर कोरम पूरा हुआ और बैठक शुरू की गई। बैठक में बिजली, पानी और सड़कों से जुड़े मुद्दे छाए रहे। अधिकारी हर बार की तरह ही रटे रटाए जवाब देते नजर आए। इसको लेकर भी कई सदस्यों ने नाराजगी जताई और कहा कि जब सदन में रखे मुद्दों का समाधान ही नहीं होता तो जनप्रतिनिधि बैठकों में क्यों आएंगे।
बैठक में प्रधान सहित आठ सदस्य, 12 सरपंच और एक जिला परिषद सदस्य मौजूद रही। जबकि सदन में प्रधान सहित 25 सदस्य, 29 सरपंच एवं चार जिला परिषद सदस्य अपेक्षित है।
बैठक शुरू होते ही पेयजल को लेकर चर्चा शुरू की गई। बैठक में शिश्यूं सरपंच जयराम खोवाल ने विभाग की ओर से जल जीवन मिशन को लेकर तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत की बात रखी। इसी तरह मंडा सरपंच ने भी योजना को लेकर टूटी सड़कों का मुद्दा उठाया।
जवाब में कनिष्ठ अभियंता अंतिमा कुमावत में टूटी सड़कों की शीघ्र मरम्मत करवाने की बात कही। सदस्य हनुमान सिंह महला ने हनुमानपुरा, सरपंच सोहन पटेल ने जोशियों की ढाणी, सदस्य सवाई सिंह ने सांवलपुरा की पेयजल समस्याओं का समाधान करवाने की मांग रखी। रानोली सरपंच ने उच्च जलाशय के लिए जमीन की एनओसी देने के बाद भी निर्माण नहीं होने की बात कही। इस पर अभियंता ने 15 दिनों में काम शुरू करवाने की बात कही है। रेटा सरपंच रणवीर सिंह बोले गांव में पेयजल समस्या है।बार-बार शिकायतों के बाद भी कुछ नहीं हो रहा। क्या धरना देने से ही समाधान होगा। इस पर अभियंता बोली कि उनके पास नई जिम्मेदारी आई है। समस्या को लेकर जानकारी ले रहे हैं। शीघ्र ही समाधान करवाया जाएगा। बैठक नहीं सबसे ज्यादा पेयजल मुद्दों को लेकर ही सवाल खड़े हुए और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सर्दी में ही समस्या है तो गर्मी में क्या हाल होंगे। ऐसे में विभाग के अधिकारी अभी से तैयारियां करें नहीं तो आने वाले दिनों में हालात खराब होंगे। बैठक के दौरान विकास अधिकारी गोपाल सिंह ने सरकार की वर्तमान में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही सरपंचों को मनरेगा में लोगों को 100 दिन से अधिक रोजगार दिलाने की बात कही।
मोर्चरी और खेल मैदान बनाने की मांग
सदस्य हनुमान सिंह महला ने पलसाना अस्पताल में मोर्चरी का अभाव बताकर बजट की मांग रखी। इस पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पी डी बराला ने कहा कि इसको लेकर प्रयास चल रहे हैं। वहीं महला ने सरकारी स्कूल के खेल मैदान का अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर भी सवाल खड़े किए। इसको लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि पत्थलगढी के आदेश नहीं हुए हैं। ऐसे में मामला अटका हुआ है।
कौन हटाए बिजली के खंभे
बिजली के मुद्दे को लेकर चर्चा करते हुए सरपंच राजकुमारने रेवासा से उदासी स्टैंड के बीच बनी नई सड़क के किनारे खड़े खंभों को लेकर हादसे का अंदेशा जताया। लेकिन सदन में पिपराली अभियंता नहीं होने से समस्या को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिला। इस पर सरपंच ने अगली बैठक में संबंधित अभियंता को भी बुलाने की बात कही।
ये रहे मौजूद
बैठक में प्रधान सुनीता वर्मा के अलावा जिला परिषद सदस्य सोहनी चौधरी, उप प्रधान पूरण सिंह, पंचायत समिति सदस्य हनुमान सिंह महला, ओमप्रकाश शर्मा, सवाई सिंह, बाबूलाल बोराण, ज्याना देवी, महेंद्र मीणा, सरपंच जयराम खोवाल शिश्यूं, रणवीर सिंह रेटा, भगवानी देवी मदनी, सोहन पटेल अजबपुरा, गोकुल देवी लढ़ाना, राजकुमार सैनी रेवासा, ओमप्रकाश भांभू खंडेलसर, रोशनलाल रायपुरा, नेहा देवी मंडा, सरोज वर्मा सामेर, मोहनी भदाला डूकिया व रानोली सरपंच ऊंकारमल सैनी ही मौजूद रहे।
Published on:
14 Dec 2022 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
