
रोटरी सामुदायिक दल कुली व रोटरी क्लब जयपुर की छोटी से पहल ने दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। रविवार को गांव के जैन भवन में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर आयोजित हुआ। इसमें प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए नामी एक्सपर्ट ने दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ लगवाने की सलाह दी। हाथ की बात सुनते ही दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। शिविर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, सार्वजनिक निर्माण व परिवहन मंत्री युनूस खां, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री युनूस खां व लोकायुक्त एसएस कोठारी ने किया। शिविर को लेकर दिव्यांगों में काफी उत्साह है। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने गौरव पथ सड़क का भी शिलान्यास किया।
शिविर में पहुंचे सैकड़ो लोग
रविवार को गांव जैन भवन में आयोजित हुए कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर में सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने शिविर के बारे में जाना। शिविर में मौजूद एक्सपर्ट को अपनी समस्या के बारे में बताया। एक्सपर्ट ने भी शिविर में आए ग्रामीणों को उनके हिसाब से कृत्रिम अंग उपकरण बांटे।
Published on:
05 Feb 2017 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
