20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: गोचर भूमि के विरोध में लिए निर्णय का विरोध

नगर पालिका सभागार में साधारण सभा की बैठक के दौरान गोचर भूमि को लेकर लिए गए निर्णय के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज ने बैठक आयोजित की। बैठक में समाज ने आक्रोश जताते हुए नगर पालिका प्रशासन व सत्ता पक्ष के खिलाफ शुक्रवार को बाजार बंद रखकर नगर पालिका परिसर के बाहर धरना देने का फैसला किया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Sep 29, 2023

VIDEO: गोचर भूमि के विरोध में लिए निर्णय का विरोध

VIDEO: गोचर भूमि के विरोध में लिए निर्णय का विरोध

सीकर/लोसल. नगर पालिका सभागार में साधारण सभा की बैठक के दौरान गोचर भूमि को लेकर लिए गए निर्णय के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज ने बैठक आयोजित की। बैठक में समाज ने आक्रोश जताते हुए नगर पालिका प्रशासन व सत्ता पक्ष के खिलाफ शुक्रवार को बाजार बंद रखकर नगर पालिका परिसर के बाहर धरना देने का फैसला किया। मुख्य बाजार स्थित रघुनाथ जी मंदिर में रामानंद आश्रम परमानंद धाम के पिता ईश्वर आकाशानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में आयोजित हुई सर्व समाज की बैठक के दौरान विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने साधारण सभा के दौरान हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साधारण सभा की बैठक में सत्ता पक्ष ने लोकतंत्र की हत्या कर पार्षदों की सहमति बिना ही बंद कमरे में गोचर भूमि को ईदगाह बनाने के लिए आवंटित करने का प्रस्ताव पास किया जबकि बोर्ड के सदस्यों के सामने पटल पर रखकर सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सहमति से ही कोई प्रस्ताव पास किया जाता है।

इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक फायदा लेने और राजनीतिक षड्यंत्र के चलते यह काम किया गया है। गोचर भूमि को सत्ता पक्ष के लोग हड़पने का काम कर रहे हैं जो कभी भी नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान सर्व समाज ने नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पास किया। बैठक के अंत में सभी ने सर्व समिति से निर्णय लेते हुए शुक्रवार को कस्बे के संपूर्ण प्रतिष्ठान बंद रखकर मुख्य बाजार स्थित विवेकानंद चौक से रैली के रूप में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नगर पालिका पहुंचनकर धरना देने का निर्णय लिया। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंदराम बिजारणिया, समाजसेवी मुन्नालाल गौड़, रमेश शास्त्री, महेश मिश्रा, मदन गौशाला अध्यक्ष महावीर पंसारी, श्री राम गौशाला अध्यक्ष सत्यनारायण कालिका, सेवानिवृत्त आरटीओ भजनलाल रोलन, जगदीश मुंदडा़, राजकुमार शर्मा, मूलचंद कालिका, विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

नगरपालिया की साधारण सभा की बैठक में गोचर भूमि को ईदगाह बनाने के लिए आवंटित करने के लिए अवैधानिक तरीके से लोकतंत्र की हत्या करते हुए प्रस्ताव पास किया गया। गोचर भूमि को बचाने के लिए चाहे कानूनी लड़ाई लड़नी पड़े या फिर कोई अन्य लड़ाई लड़नी पड़े सर्व समाज के लोग सब कुछ करने को तैयार रहेंगे।

बीआर हरिपुरा, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका लोसल

नगर पालिका प्रशासन व सत्ता पक्ष के लोगों ने जिस तरीके से उपस्थिति रजिस्टर में दिवंगत पार्षदों के नाम लिख दिए और लोगों द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों को बिना नाम लिखा ही एजेंडे की कॉपी उनके परिवार जनों को देने से पता चलता है कि आनंद-फानन में ही नियमों को ताक पर रखकर षड्यंत्र के तहत गोचर भूमि को हड़पने के उद्देश्य से बैठक बुलाई गई थी। लेकिन सत्ता पक्ष के गोचर भूमि को हड़पने के मंसूबो को कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

एडवोकेट रवि जांगिड़, पार्षद