
सीकर. जमीयत उलेमा ए हिन्द की ओर से शुक्रवार को ईदगाह चौक पर अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यरूशलम को इजराइल की राजधानी स्वीकार करने पर कई संगठनों की ओर से विरोध जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि अमरिकी राष्ट्रपति का फैसला संयुक्त राष्ट्र के फैसलों के खिलाफ है। इस तरह के बयान फिलीस्तीन की समस्या का शांतिपूर्ण हल करने में बाधा है। वक्ताओं ने भारत सरकार से मंाग की है अमरिकी नीतियों की निंदा करे। इस दौरान मुख्य वक्ता मौलाना युनूस कासमी, खुर्शीद इंजीनियर, जाकिर हुसैन, रहमतुल्लाह, अब्दुल रज्जाक, हाफिज मोहम्मद शकील, अब्दुल कय्यूम कुरेशी, शहाबुद्दीन गौड़, शाही इमान हाफिज इब्राहिम, सभापति जीवणा खां ने संबोधित किया।
Published on:
23 Dec 2017 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
