
रींगस को नीमकाथाना जिले में शामिल करने का शुरू हुआ विरोध
प्रदेश में नए जिलों की घोषणा होने के साथ ही इनकी खुशी व विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सरगोठ बॉर्डर पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया तो दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में रींगस को नीमकाथाना में शामिल करने का विरोध शुरू कर दिया। भाजपा कार्यकर्ता बाजिया के नेतृत्व में तहसील के सामने धरना शुरू कर दिया है। खंडेला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुभाष मील व माकपा भी नीमकाथाना में रींगस को शामिल करने का विरोध जताते हुए सोमवार से तहसील के सामने विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। शनिवार को भाजपा मंडल रींगस व कोटडी धायलान की वृंदावन गार्डन में बैठक हुई। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने नीमकाथाना जिले में रींगस को शामिल करने पर आंदोलन की रणनीति बनाई। सभी कार्यकर्ता पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में नारे लगाते हुए रींगस तहसील के सामने पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार झंडाराम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कार्यकर्ता तहसील के सामने ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।
ऐसे तो जिला मुख्यालय और दूर होगा...
मामले में बंशीधर बाजिया ने कहा कि नीमकाथाना नए जिले में रींगस को शामिल करने से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रींगस से सीकर की दूरी कम है जबकि नीमकाथाना की दूरी अधिक है व आवागमन के संसाधनों का भी अभाव है। रींगस व खंडेला को पूर्व की भांति सीकर जिले में ही रखा जाए। इस दौरान रींगस नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, एड. दीपक बाजिया, एड. कैलाश धायल, पोखरमल धायल, जगन सिंह बधाला, राजेश बावलिया, एड राजेन्द्र बाजिया, पार्षद मोतीराम बावलिया, बीरबल निठारवाल, संजय डाकवाला, अशोक कानूनगो, लाखनी सरपंच महेश बाजिया, गोपाल बाजिया, रामकिशन सैनी, बोदूराम कुमावत, राजेंद्र भातरा, सुरेश खरेशिया, महेश धायल, नागरमल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
अन्य संगठन भी हुए लामबंद
रींगस व खंडेला को नीमकाथाना जिले में शामिल करने से नाराज अन्य संगठन भी सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। माकपा कार्यकर्ताओं ने मिल तिराहा स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। खंडेला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुभाष मील भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को रींगस तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर धरना देंगे। मील ने बताया कि सरकार के इस फैसले से रींगस तहसील व खंडेला की जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Published on:
19 Mar 2023 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
