
मूंडरू. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पद्मावत को देशभर में 25 जनवरी को रिलीज करने की हरी झंडी दे दी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की राजपूत समाज ने निंदा की है। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश , हरियाणा, राजस्थान और गुजरात सरकारों के उस अधिसूचना पर भी स्टे लगा दिया है, जिनमें फिल्म रिलीज ना होने देने का आदेश दिया गया था।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला महासचिव बलवीर सिंह शेखावत व तहसील अध्यक्ष हेमंत सिंह शेखावत के नेतृत्व में सर्व समाज के युवाओं ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका। नाथूसर ने कहा कि न्यायालय के इस फैसले से राजपूत समाज के साथ सर्व समाज को आघात पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि महारानी पद्मावती के अपमान को राजपूत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। फिल्म पद्मावत पर रोक लगाए जाने को लेकर करणी सेना के पदाधिकारी गांव- गांव जाकर समाज को संगठित करेंगे तथा सम्पूर्ण समाज संगठित होकर विरोध प्रदर्शन करेगा।
Published on:
19 Jan 2018 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
