सीकर. शहर के राधाकिशनपुरा इलाके में रेलवे अंडर ब्रिज के बंद पड़े काम और फुट ब्रिज बनाने की मांग को लेकर कॉलोनीवासियों ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी की अगुआई में कॉलोनी के लोग हाथ में बैनर लेकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे।
जहां नारेबाजी कर उन्होंने अपनी मांग बुलंद की। आप पार्टी के सीकर विधानसभा अध्यक्ष लवकुमार की अगुआई में काफी देर प्रदर्शन करने के बाद कॉलोनी के लोगों ने मामले में कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें मांग जल्द पूरी करने की अपील की गई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई। प्रदर्शन में इस दौरान बनवारी लाल सैनी, गुरुदयाल, सुगन सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे।