
शेखावाटी में मानसून रूप दिखाने लगा है। अलसुबह से ही बारिश का दौरा जारी है। चूरू, झुंझुनूं, सीकर तीनो जिलों में लगातार हो रही बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनी हुई है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। लेकिन शहर के कई मोहल्ले व सड़के जलमग्र हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने शेखावाटी अंचल में भारी बारिश की संभावना भी जताई है। फतेहपुर, श्रीमाधोपुर, रानोली, रामगढ़ शेखावाटी में बारिश के बाद हाल बेहाल है। कई इलाकों में पानी भर गया। सड़के लबालब हो गई।
Must read:
प्रशासन ने जारी किए निर्देश
जिले में बारिश के दौरान आपदा प्रबंधन की राहत और बचाव की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने जिले में बाढ़़, जलप्लावन की स्थिति से बचाव के लिए की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के आयुक्त को शहर में जल भराव वाले क्षेत्रों में सम्पवेल से जल निकासी और सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं प्रवर्तन स्टॉफ को अपने स्टाक में भोजन व राशन सामग्री आरक्षित रखने के आदेश दिए।
Must read:
चूरू में हालात खराब, झुंझुनूं भी पानी पानी
चूरू में भी बरसात लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। सादुलपुर, तारानगर, रतनगढ़ में बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। सादुलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बदतर बने हुए है। बारिश के कारण पानी घरों में घुस गया। वहीं कई जगह कच्चे मकान गिर गए। सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। स्थिति गंभीर होने पर एसडीएम सुभाष बढिय़ा ने गांवो का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार गांव अमरपुरा, भुवाड़ी, रडसाना बास, सिलाइचो का बास, चिमनपुरा, मुंदिताल आदि गांवों में बारिश के बाद स्थिति नाजुक है। इसके अलावा खेतों में भी जलभराव होने के कारण खड़ी फसलो को नुकसान हुआ है। वहीं घांघू गांव में भी बारिश से आवगमन बाधित हुआ है। गांव घांघू से चूरू और मलसीसर जाने वाली मुख्य सड़क पर लगभग दो फुट पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों को रास्ते बदलने पड़े। झुंझुनूं में भी बारिश को दौर जारी है। अलसुबह से ही रिमझिम-रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। तो कई इलाकों में पानी भी भर गया। शहर की सड़के लबालब हो गई।
Published on:
31 Jul 2017 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
