सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को दूसरे दिन भी मानसून मेहरबान है। जिले के सीकर शहर, श्रीमाधोपुर व नीमकाथाना के टोडा सहित आसपास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। जो रुक रुककर जारी है। बारिश से मौसम सुहाना होने के साथ गर्मी से निजात मिली है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से प्रदेश में बरसात का दौर फिर लौटा है। जो आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में देखने केा मिलेगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम तथा कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश होगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ जगहों पर झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।