31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: खाटूश्यामजी से अगवा कारोबारी नागौर में मिला, पत्नी के चौंकाने वाले बयान से गहराया शक

खाटूश्यामजी से अगवा कैटरिंग कारोबारी अमित खंडेलवाल को पुलिस ने 24 घंटे में नागौर के परबतसर से दस्तयाब कर लिया। नाकाबंदी के चलते अपहरणकर्ता उसे छोड़कर भाग गए थे। वहीं, पत्नी ने अमित के साथ गई सहकर्मी महिला को पहचानने से इनकार कर दिया, जिससे मामला उलझ गया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Arvind Rao

Jul 10, 2025

Rajasthan Ajmer businessman kidnapped from Khatushyamji

अजमेर का अगवा कारोबारी नागौर में मिला (फोटो- पत्रिका)

खाटूश्यामजी (सीकर): खाटूश्यामजी से अजमेर लौट रहे प्रॉपर्टी व कैटरिंग कारोबारी अमित खंडेलवाल को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही नागौर जिले के परबतसर से दस्तयाब कर लिया है। अपहरणकर्ता पुलिस की नाकेबंदी देख उसे रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए थे।


बता दें कि इसकी सूचना पर परबतसर और खाटूश्यामजी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कारोबारी को दस्तयाब कर लिया। मामले में रींगस पुलिस उप अधीक्षक संजय बोथरा ने बताया कि पीड़ित अमित ने पूछताछ में बताया कि बदमाशों ने उसे मारपीट या किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर देगी।


वीडियो से मिला सुराग


पुलिस को आरोपियों का सुराग सीसीटीवी फुटेज और घटना स्थल से गुजर रहे एक वाहन चालक के मोबाइल से बनाए वीडियो से मिला। उसके आधार पर ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर उनकी लोकेशन ट्रैस की।


अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए आईजी और एसपी के निर्देशन में डीएसटी व पुलिस की चार टीमें बनाई गई। जयपुर, नागौर, सीकर और अजमेर जिलों में ए-श्रेणी की नाकाबंदी की गई। पुलिस के अनुसार नाकेबंदी और पुलिस की सख्ती से घबराकर ही अपहरणकर्ता अमित को रास्ते में छोड़ भाग गए।


मुंह पर बांधी पट्टी, गाड़ी से बाहर की बात


पुलिस की पूछताछ में अमित ने बताया कि वह अपहरणकर्ताओं को नहीं पहचानता है। अपहरण के बाद उन्होंने उसके मुंह पर पट्टी बांध दी थी। इसके बाद वे उसे गाड़ी में इधर-उधर घुमाते रहे। फोन पर बात भी वे गाड़ी से उतर कर बाहर ही कर रहे थे। इससे वह उनकी बात भी नहीं सुन पाया।


पत्नी ने साथ गई महिला को पहचानने से किया इनकार


इधर, वारदात के बाद कारोबारी अमित खंडेलवाल की पत्नी और दो बच्चे भी सीकर पहुंचे। सूत्रों की मानें तो पत्नी ने अमित के साथ खाटूश्यामजी आई सहकर्मी प्रेरणा को पहचानने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि प्रेरणा ने ही अमित को अपहरण की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी। ऐसे में मामले को कई नजरियों से भी देखा जा रहा है। वहीं, पत्नी के बयान से मामला उलझ गया है।