
,,,,
Rajasthan Assembly Election 2023 : लोकतंत्र के उत्सव के बीच कई तरह के रोचक नजारे भी मतदाताओं को देखने को मिल रहे हैं। पहले अमूमन तीज-त्योहार के मौके पर मतदाता नेताओं के घर बधाई देने पहुंचते थे। इस बार त्योहारी सीजन के बीच में विधानसभा चुनाव आने की वजह से नजारा पूरी तरह बदल गया है। इस बार प्रत्याशी खुद मतदाताओं के घर-घर जाकर बधाई देने में जुटे है। कई प्रत्याशियों ने पांच दिवसीय त्योहार के जरिए मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए कैलेंडर भी बना लिया है। प्रत्याशियों की ओर से त्योहार के जरिए मतदाताओं पर पकड़ मजबूत करने के लिए भजन संध्या, काव्य पाठ सहित अन्य कार्यक्रमों का भी सहारा लिया जा रहा है।
फतेहपुर: हर गांव के चौक में दीपोत्सव
फतेहपुर में भाजपा प्रत्याशी की पहल पर दीपोत्सव पर्व मतदाताओं के बीच में अनूठे तरीके से मनाने की तैयारी की है। यहां विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव-ढाणियों के प्रमुख चौक में जाकर भाजपा कार्यकर्ता दीपोत्सव करेगी। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर इस बार राम-श्यामा के जरिए मिशन एक लाख का लक्ष्य रखा है।
लक्ष्मणगढ़: घर-घर जाकर दे रही बधाई
लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं के घर-घर जाकर बधाई देनी की मुहिम अभी से शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द सिंह डोटासरा व भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया के समर्थकों ने भी दीपदान सहित कई कार्यक्रम शुरू किए है।
डिजिटल बधाई....सियासी तीर चलाने की तैयारी: दीपोत्सव के त्योहार के लिए प्रत्याशियों ने डिजिटल बधाई के साथ सियासी तीर चलाने की भी तैयारी कर ली है। कई प्रत्याशियों की ओर से बधाई संदेश के साथ अपने मुद्दे व विपक्ष की कमजोरी गिनाने की तैयारी कर ली है।
चुनाव से चमका दीपक का कारोबार: चुनाव की वजह से शेखावाटी में दीपकों के कारोबार को नया बाजार भी मिल गया है। अकेले सीकर जिले में हर साल दीपोत्सव पर पांच लाख से अधिक दीपकों की बिक्री होती है। इस बार जनप्रतिनिधियों की ओर से दीपोत्सव के बड़े कार्यक्रम किए जाने की वजह से 20 लाख से अधिक दीपकों की बिक्री होने की संभावना है।
Published on:
09 Nov 2023 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
