26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल का सबसे बड़ा झूठ मोदी-शाह ने बोला- CM गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot ) ने कहा कि इस साल का सबसे बड़ा झूठ मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) व अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) की जोड़ी ने बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ( PM Modi ) रामलीला मैदान से एनआरसी नहीं लाने की बात कह रहे है तो अमित शाह सभी राज्यों में लागू करने का दावा कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Dec 25, 2019

इस साल का सबसे बड़ा झूठ मोदी-शाह ने बोला- CM गहलोत

इस साल का सबसे बड़ा झूठ मोदी-शाह ने बोला- CM गहलोत

सीकर.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot ) ने कहा कि इस साल का सबसे बड़ा झूठ मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) व अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) की जोड़ी ने बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ( pm modi ) रामलीला मैदान से एनआरसी नहीं लाने की बात कह रहे है तो अमित शाह सभी राज्यों में लागू करने का दावा कर रहे हैं। वे बुधवार को पलसाना में चौधरी नारायण सिंह ( Chaudhary Narayan Singh ) के राजनैतिक जीवन में 61 साल पूरे होने पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहती है।

गहलोत ने कहा कि अब पूरा देश भाजपा की सच्चाई जान चुका है। उन्होंने केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनाव के समय काला धन, बेरोजगारों को नौकरी और किसानों की आय दुगनी करनी की बात करते है। लेकिन चुनाव जाते इन वादों को भूल लाते है। अब देश में एक-एक कर भाजपा की सरकार गिरने लगी है।

VIDEO: राजस्थान परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, कहा- NRC के लिए मोदी सरकार आधार कार्ड देखें

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चौधरी नारायण सिंह की कार्यशैली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक ही नेता ऐसा है जो मुंह पर कडक़ बोलने की हिम्मत रखता है। यदि कोई और इस अंदाज में बात कर लें तो जनता पीट-पीट कर उसका धुंआ निकाल दें। पायलट ने कहा कि जो सच्चा और ईमानदार व्यक्ति होता है वही इतनी तल्ख बात कह सकता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में बहुत कम ऐसे नेता है जो इतने पदों पर रहे और कभी कोई दाग नहीं लगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को चौधरी के जीवन से प्रेरणा लेकर राजनीति में आकर समाजसेवा करनी चाहिए। पायलट ने कहा कि पद तो आते है जाते लेकिन व्यक्ति के कर्म हमेशा याद किए जाते है।