20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023: चुनाव खर्च पर आयोग की नजर तेज, जिला निर्वाचन ने 131 आइटम्स के रेट किए जारी

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा तय सीमा के अनुसार ही प्रत्याशियों को खर्च करने होंगे। ऐसे 131 आइटम्स की दर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में तय सूची जारी की गई है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Oct 16, 2023

photo1696935587.jpeg

नीमकाथाना. Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा तय सीमा के अनुसार ही प्रत्याशियों को खर्च करने होंगे। ऐसे 131 आइटम्स की दर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में तय सूची जारी की गई है। चुनाव आयोग प्रत्याशियों से चाय-नाश्ते व दूसरे सामग्रियों के साथ पानी खर्च का भी हिसाब लेगा। इसको देखते हुए प्रत्याशियों को चुनाव में अपने समर्थकों को पानी भी सोच समझकर पिलाना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने मूल्य सूची तैयार की है।

चाय नाश्ता
समोसा 15 रुपए प्रति नग
कचोरी 25 रुपए प्रति नग,
पानी की बोतल 200 मि.ली. 06 रुपए,
एक बोतल मिनरल पानी- 20 रुपए,
पानी कैंपर-20 रुपए प्रति नग,
कॉफी-15 रुपए,
चाय 50 एमएल-5 रुपए,
चाय 100 एमएमल 10 रुपए,
दिलकशार-350 रुपए प्रति किलो,
देशी घी लड्डू-300 रुपए किलो
(खाने में 6 पूड़ी व एक सूखी सब्जी, मिठाई पीस और आचार के 80 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से काउंट किए जाएंगे।)

यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023: राजस्थान की 8 सीटों पर इन उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है कांग्रेस, पढ़ें बड़ी खबर


स्वागत के लिए
गुलदस्ता (बुके)-150 रुपए प्रति नग
वीआइपी फूल माला-150 रुपए किलो,
फूलमाला गजरा-150 रुपए प्रति नग
फूलमाला बड़ी-50 रुपए प्रति नग, फूल माला छोटी- 30 रुपए प्रति नग, फूल-100 रु प्रति किलो,
पानी का टैंकर-500 रुपए प्रति टैंकर,

भवनों का किराया
कार्यालय भवन शहरी क्षेत्र-600 रुपए प्रतिदिन प्रति कमरा,
ग्रामीण क्षेत्र में 300 रुपए प्रतिदिन प्रति कमरा
होटल में एसी कमरा-1500 रुपए प्रतिदिन
होटल में साधारण कमरा- 1000 रुपए प्रतिदिन
धर्मशाला में किराया- 150 रुपए प्रति कमरा प्रतिदिन

यह भी पढ़ें : Rajasthan election 2023 कांग्रेस की टिकट पर सभी की नजर, चुनावी मोड में आया प्रशासन

जनरेटर, माइक
जनरेटर 10 किलो वाट+डीजल-2000 रुपए
25 किलो वाट+डीजल-2500 रुपए
62 किलोवाट+डीजल 5500 रुपए
125 किलोवाट+डीजल- 8500 रुपए
माईक सेट मय एंपलिफायर मशीन- 1100 रुपए
स्पीकर-500 रुपए,
माइक-300 रुपए व
माइक स्टैंड 60 रुपए

शामियाना
15 गुणा 15 फीट -230 रुपए,
कनात 15 गुणा 6 फीट-45 रुपए ,
पर्दा 15 गुण 12 फीट-90 रुपए,
पाइप पांडाल 4.5 प्रति वर्ग फीट के अनुसार खर्च लगेगा