अजीतगढ़. सीकर जिले की अजीतगढ़ पुलिस ने हाल ही बाइक चोरी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश हिस्ट्रीशीटर सुभाष मीणा है। सुभाष मीणा की तलाश राजस्थान के पांच जिलों की पुलिस को थी। अजीतगढ़ थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया की पुलिस ने देर शाम गांव सुराणी में दबिश दी तो वहां गांव का हिस्ट्रीशीटर सुभाष मीणा भी था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। मीणा से 2010 में अजीतगढ़ क्षेत्र के गांव मानगढ़ में देशी कट्टा जब्त किया गया था। उसे मामले में गिरफ्तारी भी हुई थी, मगर उसके बाद से मीणा न्यायालय में पेशी पर भी नहीं आ रहा था। इसके अलावा राजस्थान के प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर , बीकानेर व सीकर में मीणा के खिलाफ 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। शुक्रवार को सुभाष मीणा को श्रीमाधोपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे नीमकाथाना जेल भेज दिया गया।
