सीकर. निजी स्कूलोें को टक्कर देने और नामांकन बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूल इस बार तकनीकी नवाचार कर रहे हैं। प्रचार करने के लिए ये स्कूल अब प्रोमो वीडियो बनवा रहे हैं, ताकि स्कूल भवन, खेल मैदान, अन्य विशेषताओं और गतिविधियों को आकर्षक ढंग से लोगों के समक्ष पेश किया जा सके। इसके अलावा स्कूल प्रशासन सरकारी योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश के दर्जनों स्कूलों के प्रोमो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
सीकर की पिपराली की राउप्रावि उजीण सिंह का नाड़ा बेरी ने स्कूल प्रचार के लिए 28 मिनट का वीडियो तैयार किया है। जिसमें स्कूल के नवाचारों व उपलब्धियों के साथ स्कूल की विभिन्न गतिविधियों को दर्शाया है। प्रधानाध्यापक राजकमल जाखड़ ने बताया कि वीडियो की लॉन्चिंग एससीईआरटी निदेशक कविता पाठक ने की है। वीडियो में कलक्टर कमरउल जमान चौधरी व आरएससीईआरटी के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्रसिंह गौड़ भी संस्था को नवाचार के लिए बधाई देते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अयाना (इटावा) का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला बच्चे के एडमिशन के लिए निजी स्कूल में जाने पर स्टाफ द्वारा एडमिशन फीस, एनुअल फंक्शन व बुक्स सहित 25 हजार रुपए फीस के चार्ट दिखाना दर्शाया है, वहीं सरकारी स्कूल में पहुंचने पर नो एडमिशन फीस, फ्री लइब्रेरी एंड गेम्स, फूड फ्री, बुक्स फ्री, प्रशिक्षित अध्यापक, पौष्टिक एमडीएम व खेल का बेहतर वातावरण का चार्ट दिखाकर अभिभावक को प्रवेश के फायदे बताते दिखाया गया है।
प्रोमो बेहतर बनवाने के लिए सरकारी स्कूल प्रोफेशनल स्टूडियो और इंवेंट मैनेजर्स की सहायता ले रहे हैं। जो ड्रोन सहित बेहतर पिक्चर क्वालिटी के वीडियो बनाकर बेहतर म्यूजिक के साथ उनका संयोजन कर रहे हैं।
प्रवेशोत्सव में प्रचार के लिए पिपराली, दांतारामगढ़ सहित कई ब्लॉक में सरकारी स्कूल प्रोमो वीडियो तैयार कर उन्हे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस तरह के नवाचार से आमजन में सरकारी स्कूलों के प्रति आकर्षण और उससे नामांकन बढ़ेगा। घीसाराम भूरिया, एडीईओ, जिला प्रा. शि. विभाग, सीकर
Published on:
15 Jun 2024 12:15 pm