scriptKhatu Shyam: 21 सितंबर की रात से बंद रहेगा खाटूश्याम मंदिर, विशेष पूजा-अर्चना के बाद जानिए कब होंगे दर्शन | Rajasthan Khatu Shyam Ji Temple Will Remain Closed on 21 September Till 22 September 5PM | Patrika News
सीकर

Khatu Shyam: 21 सितंबर की रात से बंद रहेगा खाटूश्याम मंदिर, विशेष पूजा-अर्चना के बाद जानिए कब होंगे दर्शन

Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटूश्याम जी का मंदिर भक्तों के दर्शनों के लिए 21 सितंबर की रात 10:30 बजे से 22 सितंबर को शाम 5 बजे तक बंद रहेगा।

सीकरSep 19, 2023 / 06:00 pm

Akshita Deora

khatu_shyam_ji.jpg

Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटूश्याम जी का मंदिर भक्तों के दर्शनों के लिए 21 सितंबर की रात 10:30 बजे से 22 सितंबर को शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। श्री श्याम मन्दिर कमेटी ने इसके लिए आदेश जारी किया है। कमेटी के अध्यक्ष ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि 22 सितंबर को बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक की जाएगी। ऐसे में 22 सितंबर को शाम 5 बजे बाद दर्शन शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें

दक्षिणी भारत और उत्तरी भारत की शैली में बना है ये शिव मंदिर, सिर्फ जलाभिषेक करने से पूरी होती है मन्नत




होगी विशेष पूजा-अर्चना
मंदिर कमेटी ने बताया कि विशेष पर्वों पर बाबा खाटूश्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाता है। ऐसे में मंदिर को 21 सितंबर की रात 10:30 बजे से दर्शनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 22 सितंबर को शाम 5 बजे दर्शन शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें

श्याम भक्तों के लिए Good News, अब खाटूश्यामजी पहुंचने में समय की होगी बचत, ये आया नया ऑप्शन



ये किए आदेश जारी
श्री श्याम मन्दिर कमेटी ने विनम्र अपील करते हुए आदेश जारी किया कि सभी श्याम भक्तों से अपील की जाती है कि दिनांक 22.09.2023 को श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभू के दर्शन दिनांक 21.09.2023 को रात्रि 10.30 बजे से बंद कर दिनांक 22.09.2023 को सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। अतः इस अवधि उपरान्त दर्शन हेतु पधारें। कृपया व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें।

https://youtu.be/JYVn0aGEW98

Hindi News/ Sikar / Khatu Shyam: 21 सितंबर की रात से बंद रहेगा खाटूश्याम मंदिर, विशेष पूजा-अर्चना के बाद जानिए कब होंगे दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो