
sikar
सीकर।
सीकर संसदीय सीट ( Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019 ) पर भाजपा भारी मतों से आगे चल रही है। दोनों पार्टियों के बीच 56 हजार से ज्यादा वोटों का अंतर चल रहा है। भाजपा के प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती को 154791 वोट मिले है तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष महरिया को 95229 को मिले है। पहले राउंड में लीड करने के बाद दूसरे राउंड में भी भाजपा आगे चल रही है। मतगणना अभी जारी है। वहीं मतगणना स्थल पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात है।
Sikar Lok Sabha Election Live Update :
Sumedhanand Saraswati ( BJP )- 154791
subhash maharia ( Congress )- 95229
मत पत्रो को लेकर विवाद ( Sikar Constituency Result 2019 )
सीकर संसदीय क्षेत्र में मतगणना शुरू होते ही डाक मत पत्रो को लेकर विवाद शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस जवानों के मतों पर गाजिटेड ऑफिसर की सील नही होने पर माहौल गर्माया गया। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि हर बार एसएचओ ही सील लगाता है। वहीं समझाइश के बाद मामला शांत हो गया है। मतगणना स्थल पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया है। कई मार्गों को बंद कर दिया गया है।
Updated on:
23 May 2019 10:49 am
Published on:
23 May 2019 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
