6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Mega Job Fair 2023 : विवादित बोल ‘सरकारी नौकरी में निकम्मे चल जाते हैं, प्राइवेट में नहीं’

Rajasthan Mega Job Fair 2023: कौशल, उद्यमिता व नियोजन विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने विवादित बयान दिया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Nupur Sharma

Jul 22, 2023

patrika_news_1__1.jpg

सीकर/पत्रिका। Rajasthan Mega Job Fair 2023: कौशल, उद्यमिता व नियोजन विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने चुभने वाले शब्दों के बाण चलाए हैं।जिला स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित मेगा जॉब फेयर में उन्होंने कहा कि सरकार में तो निकम्मे भी चल जाते हैं। पर प्राइवेट सेक्टर में कंपनी अपनी अपेक्षाओं के अनुसार अभ्यर्थी का चयन करती है।

यह भी पढ़ें : मंत्री के भतीजे पर तोड़फोड़ मामले में आया नया मोड़, महिला से छेड़छाड़ पर हुआ ये खुलासा

मेगा जॉब फेयर में पत्रिका से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के अलावा प्राइवेट कंपनियों की भी अपनी अपेक्षाएं होती है। जब कंपनी व अभ्यर्थी की अपेक्षाएं मेल खाती है तब नियुक्ति होती है। बोले, द्मये सरकारी टाइप नहीं है। सरकार में तो निकम्मा भी चल जाता है, लेकिन प्राइवेट में नहीं चल पाएगा।

यह भी पढ़ें : पैरों से लिखकर पास की बारहवीं, आगे पढ़ना चाहता है दिव्यांग नवीन, सरकार से मांगी मदद

अभ्यर्थी लाल-काले-पीले कपड़ों के साथ पहनते हैं शूज
इस दौरान उन्होंने राजस्थान के अभ्यर्थियों के पहनावे व तौर तरीकों को भी रोजगार पाने में बाधक बताया। बोले, उन्होंने एक निरीक्षण किया है। जिसके अनुसार राजस्थान के अभ्यर्थियों में चार कमियां है। ग्रामीण परिवेश के होने पर वे काले, लाल व पीले कपड़ों के साथ स्पोर्ट्स शूज या चप्पल पहनकर आ जाते हैं। अंग्रेजी बोलने व सॉफ्ट स्किल की कमी के अलावा उनमें घर नहीं छोडऩे की प्रवृत्ति भी होती है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को गैर सरकारी क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा नौकरी दिलाने की मुख्यमंत्री की मंशानुसार वित्तीय वर्ष में 100 मेगा फेयर लगाने की बात कही। बताया कि प्रदेश के अब तक के 13 फेयर में पंजीकृत 3.5 लाख बेरोजगारों में से 1.5 लाख अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पहुंचे। जिनमें से करीब 40 हजार अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया जा चुका है। दिया जा चुका है। सितंबर तक 40 फेयर आयोजित करने का लक्ष्य है। ब्लॉक लेवल पर भी होंगे।