
21 August Bharat Bandh: अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाल ही दिए फैसले के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। बंद का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। सीकर संभाग मुख्यालय पर शहर के सभी बाजार सुबह से ही पूरी तरह से बंद है। बंद को तेजा सेना और व्यापार मंडल सहित 35 से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है।
बंद की वजह से सीकर में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का माहौल रहा। बंद के चलते सुबह से ही बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात है। जिला कलक्टर कमर चौधरी और एसपी भुवन भूषण यादव ने शहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बंद की वजह से सीकर संभाग में 30 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने की आसार हैं। बंद समर्थकों ने जाट बाजार से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। दोपहर एक बजे कलक्ट्रेट के सामने सभा हुई। बस व ट्रेन सेवा चालू रहने से यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है।
Updated on:
21 Aug 2024 04:59 pm
Published on:
21 Aug 2024 01:15 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
