Sikar News : सीकर. शहर की एक महिला हैड कॉन्स्टेबल का तोता 24 घंटे से लापता है। यूपी के आजम खां की भैंस खोने की तर्ज पर पुलिस महकमा व पूरा परिवार तोते को ढूंढने में लगा हुआ है। परिजनों ने तोते को ढूंढकर लाने वाले के लिए सोशल मीडिया पर 10 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है। इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी गई है।
जानकारी के अनुसार सीक र के विनायक विहार में रहने वाली और जयपुर में तैनात हैड कॉन्स्टेबल गायत्री देवी परिवार के साथ नौ जून को वैष्णो माता के दर्शन के लिए गईं थी।
देखभाल के लिए तोता (Pet Parrot) का पिंजरा वे पड़ोसी को देकर गए थे । गुरुवार शाम को वापस लौटे तो तोता पिंजरे में तोता नहीं मिला। उन्होंने बताया कि तोते के बिना बच्चों का मन नहीं लग रहा है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। बच्चे तीन साल पहले तोते के छोटे से बच्चे को मंदिर के बाहर से लाए थे।
Updated on:
15 Jun 2024 11:52 am
Published on:
15 Jun 2024 11:30 am