
सीकर. हथियारों के जखीरे के साथ सीकर पुलिस ने रविवार रात को कांसली गांव के नरेश व चन्द्रभान को गिरफ्तार किया है। दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सीकर में यह कोई पहला मौका नहीं है जब बदमाशों को हथियारों के साथ पकड़ा गया हो। सीकर में चार वर्ष पहले बानूड़ा गांव में बलवीर बानूड़ा के फार्म हाउस से अवैध हथियारों के साथ युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
READ : फिर जिंदा हुई आनंदपाल गैंग, इस बार रची पूरे राजस्थान का दिल दहला देने की साजिश
आरोपितों से पूछताछ में सीकर में बड़े राजनेता को टारगेट लेकर सीकर आने का खुलासा किया था। टारगेट के खुलासे के बाद ही पुलिस ने गिरोह के कई लोगों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पकड़े जाने के बाद कई लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर सुरक्षा की भी मांग की थी।
ये था बानूड़ा फार्म हाउस का मामला
-चार साल पहले सीकर पुलिस को एक छोटी इत्तला मिली कि कुख्यात अपराधी बलवीर बानूड़ा के गांव बानूड़ा स्थित खेत में फार्म हाऊस पर अवैध गतिविधियां चल रही हैं।
-सीकर पुलिस ने सूचना को पुख्ता करने के बाद पूरे दल-बल के साथ बानूड़ा के खेत में दबिश दी तो बड़ा खुलासा हुआ।
- बानूड़ा के खेत में स्थित फार्म हाउस में ÓअपराधÓ की फसल पनप रही थी। यहां छह अपराधी ठहरे हुए थे।
-देशी और विदेशी हथियारों से लैस छहों अपराधियों को राजस्थान के सीकर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
-बानूड़ा के फार्म हाउस से पकड़े गए सभी अपराधी 18 से 21 उम्र के थे।
-वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार दिए गए थे। कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इनके पीछे भी आधुनिक हथियारों से लैस एक टीम चलती थी।
-फार्म हाउस में ठहराने के पीछे मंशा यह थी कि गिरोह के लोगों का मानना है कि यहां पुलिस नहीं आती।
-राजू ठेठ पर हमले के लिए जेल में पिस्टल पहुंचाने वाला युवक कुलदीप भी इसी फार्म हाउस पर रह रहा था।
ये अपराधी पकड़े थे बानूड़ा से
गांव बानूड़ा में बलबीर बानूड़ा के फार्म हाऊस से पकड़े गए अपराधियों में गांव गोठड़ा तगेलान निवासी मनोज बुरड़क, जयपुर में कालवाड़ रोड स्थित जगदम्बा नगर निवासी लवली चौधरी, नागौर के नावां थाना क्षेत्र के जोशीपुरा तन बूणी निवासी पवन रुलाणिया उर्फ लव, नागौर के खुनखुना थाना इलाके के पीड़वा निवासी जयसिंह, नागौर के कैरपुरा हाल जयपुर के जीणमाता नगर निवासी रवि सिंह व मध्य प्रदेश के मुरैना के गोद गांव हाल जयपुर के जगदम्बा नगर निवासी गोलू सिंह जादौन शामिल था।
Published on:
20 Mar 2018 02:34 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
