19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले को मिलेंगे 221 नए पीटीआई, कल से शुरू होगी कॉउंसलिंग, ये हैं जरुरी दस्तावेज

ग्रेड थर्ड शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची के बाद अब शनिवार से काउंसिलंग शुरू की जाएगी। प्रदेश के पुराने व नए जिलों में सीकर को आशा के अनुरूप ज्यादा पीटीआई मिले हैं।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Kirti Verma

Sep 08, 2023

photo_6330135234678470426_x.jpg

सीकर. ग्रेड थर्ड शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची के बाद अब शनिवार से काउंसिलंग शुरू की जाएगी। प्रदेश के पुराने व नए जिलों में सीकर को आशा के अनुरूप ज्यादा पीटीआई मिले हैं। पीटीआई के लगने से स्कूलों में खेलकूद बढ़ने के साथ ही जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी, जिससे हमारे जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। सीकर जिले के 221 पीटीआई मिले हैं, हालांकि इसके बाद भी बहुत से स्कूलों में पीटीआई के पद रिक्त रहेंगे। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के पूरी होने के बाद भी राजस्थान में करीब 650 पद रिक्त रहेंगे। पीटीआई नहीं होने से स्कूलों में खेल मैदान विकसित नहीं हो पा रहे हैं, और जिन स्कूलों में खेल मैदान व अन्य खेल सुविधाएं है, वहां पर पीटीआई ही नहीं थे। माध्यमिक शिक्षा, सीकर की स्पोर्ट्स डीईओ सीमा चौधरी ने बताया कि पीटीआई मिलने से हमारे जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ेगा।

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा के 11 महीने बाद जिला आवंटन सूची जारी की है। प्रदेश के ग्रेड थर्ड शारीरिक शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिला आवंटन सूची में फिलहाल 4156 अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए गए हैं। बाकी अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया फाइनल होते ही जल्द ही उनको भी जिला आवंटन कर दिया जाएगा। रजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पिछले साल सितंबर में 5546 पदों पर पीटीआई सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 आयोजित की गई थी। 4900 अभ्यर्थी पास हुए जिनमें से 4156 अभ्यर्थियों के नाम जिला आवंटित सूची में जोड़े गए हैं। स्पोर्ट्स डीईओ सीमा चौधरी ने बताया कि जिला स्तर पर काउंसलिंग के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को राज्य के स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Employment News : सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे बेरोज़गार, अब आई हज़ारों भर्तियों से जुड़ी बड़ी खबर
शारीरिक शिक्षक आज दे सकेंगे परिवेदना कल होगी काउंसलिंग
सीकर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में चयनित 210 शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग शनिवार को होगी। एडीईओ रामचंद्र बगडिय़ा ने बताया कि इससे पहले अस्थाई वरीयता सूची के संबंध में अभ्यर्थी अपनी परिवेदना शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक डीईओ ऑफिस में दे सकेंगे। परिवेदनाओं के निस्तारण के आधार पर स्थाई वरीयता सूची जारी की जाएगी। इसके बाद सूची के क्रम संख्या 1 से 210 तक की काउंसलिंग शनिवार को राधाकृष्ण मारु राबाउमावि में होगी। जिसका पंजीयन सुबह 8 से 9 बजे तक होगा।

यह भी पढ़ें: RPSC EXAM: भरना होगा ओएमआर में पांचवां विकल्प, वरना कटेंगे इतने नंबर...

ये दस्तावेज जरुरी
काउंसलिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो युक्त आईडी, शैक्षिक योग्यता व आरक्षण संबंधी दस्तावेज, अभ्यर्थी के नाम, उपनाम, विवाह व संतान संबंधी शपथ पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र तथा दस्तावेजों की मान्यता व वैद्यता के संबंध में 50 रुपए कानॉन ज्यूडीशियल स्टांप लाना होगा। बाहरी राज्य से शैक्षिक योग्यता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को 50 रुपए का स्टांप अलग से देना होगा। इसके अलावा आवेदन में दर्शायी गई अन्य योग्यता का भी दस्तावेज पेश करना होगा।