27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : सत्ता बदलते ही वैभव गहलोत के दोस्त के 4 ठिकानों पर ईडी ने मारी रेड

ED Raid At RCA : फतेहपुर (सीकर)। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष कृष्णकांत निमावत (Krishnakant Nimawat) के फतेहपुर स्थित निवास पर ईडी टीम ने मंगलवार को छापेमार कार्रवाई की है। ईडी की टीमों ने निमावत के एक साथ चार ठिकानों पर छापे मारे है।

less than 1 minute read
Google source verification
ED Raid At RCA

ED Raid At RCA

ED Raid At RCA : फतेहपुर (सीकर)। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के पूर्व कोषाध्यक्ष कृष्णकांत निमावत (Krishnakant Nimawat) के फतेहपुर स्थित निवास पर ईडी टीम ने मंगलवार को छापेमार कार्रवाई की है। ईडी की टीमों ने निमावत के एक साथ चार ठिकानों पर छापे मारे है। सूत्रों की माने तो लाल डायरी में पहले पेज पर सीकर के दो लोगों क नाम थे। इसमें निमावत का नाम भी शामिल था। निमावत क्रिकेट की वजह से वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के काफी नजदीकी हैं।

आईपीएल (IPL) के जयपुर में हुए मैचों में टिकटों की बिक्री में हुई गड़बड़ी को लेकर भी ईडी में शिकायत दर्ज हुई थी। ऐसे में ईडी की ओर से निमावत के यहां कार्रवाई हुई है। आरसीए की वित्तिय अनियमितता के मामले में गहलोत विरोधी आरसीए गुट की ओर से काफी समय से शिकायत की जा रही थी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव में छाए झुंझुनूं के बेटे-बेटी और दामाद

लंबे समय से जिला क्रिकेट संघ में
निमावत (Former RCA Treasurer Krishnakant Nimawat) लंबे समय से जिला क्रिकेट संघ से जुड़े हुए है। आरसीए के पिछले चुनाव में वह कोषाध्यक्ष चुने गए। इस दौरान कई तरह की वित्तिय अनियमितताओं के आरोप भी आरसीए पदाधिकारियों पर लगे थे। ईडी की कार्रवाई के बाद सियायी गलियारों में अलग-अलग तरह की चर्चाएं भी सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : जयपुर पहुंची नोक्षम... गोली चलाने वाले बयान से लेकर सीएम कौन होगा पर दी बेबाक राय

माइंस के अलावा स्कूलों से जुड़े
फतेहपुर के अलावा कई स्थानों पर निमावत की ओर से स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा हरियाणा में निमावत गु्रप की कई माइंस भी है।