23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम स्टोपेज व पांच फीसदी किराया छूट के साथ दौड़ी रोडवेज, यह है टाइम टेबल

सीकर. राजस्थान में रोडवेज बसों का संचालन बुधवार से शुरू हो गया है। इसी के साथ सीकर डिपो में भी बसों की आवाजाही शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 03, 2020

कम स्टोपेज व पांच फीसदी किराया छूट के साथ दौड़ी रोडवेज, यह है टाइम टेबल

कम स्टोपेज व पांच फीसदी किराया छूट के साथ दौड़ी रोडवेज, यह है टाइम टेबल

सीकर. राजस्थान में रोडवेज बसों का संचालन बुधवार से शुरू हो गया है। इसी के साथ सीकर डिपो में भी बसों की आवाजाही शुरू हो गई है। रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक चंद्र शेखर महर्षि ने बताया कि सीकर आगार के रूटों की ऑनलाइन बुकिंग राजस्थान रोड़वेज की बेवसाइट पर कराई जा सकती हैं। ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक दिया जाएगा। यदि ऑनलाइन टिकिट की व्यवस्था नहीं है, तो बुकिंग काउंटर या परिचालक की मशीन से भी टिकिट जारी कराई जा सकती है। वर्तमान समय में प्रत्येक बस स्टैंड पर बस नहीं रोकी जा सकती है, क्योंकि प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग आवश्यक है। वहीं सवारियों को मास्क आदि लगाने सहित सरकारी निर्देशों की पालना करनी होगी। बस में चढऩे से पहले यात्री परिचालक से स्टॉपेज की जानकारी प्राप्त कर लें।

इन रूटों पर संचालित होगी बसें( rajasthan roadways timetable)


सीकर से सुबह 7.30 बजे बस रवाना होकर गौरिया, रानोली, पलसाना, दूधवालों का बास एवं बामणवास होते हुए 9 बजे बस खंडेला पहुंचेगी। इसके बाद इसी रूट पर एक बजे सीकर से बस रवाना होकर दो बजे खंडेला पहुंचेगी। खंडेला से सुबह 9.30 बजे बामणवास, दूधवालों का बास, पलसाना, रानोली, गौरियां होते हुए वापिस 11 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी रूट पर वापिस चार बजे खंडेला से रवाना होकर पांच बजे बस सीकर पहुंचेगी। साथ ही सुबह सात बजे सीकर से बस रवाना होकर फागलवा, सेवद, काछवा, नेछवा गनेडी, सालासर, सुजानगढ़, जसवंतगढ़ होते हुए 9.30 बजे लाडनूं पहुंचेगी। इसके बाद इसी रूट पर सीकर से एक बजे बस रवाना होकर दोपहर तीन बजे लाडनूं पहुंचेगी। लाडनूं से वापिस बस सुबह 10 बजे जसवंतगढ़, सुजानगढ़, सालासर, गनेड़ी, नेछवा, काछवा, सेवद एवं फागलवा होते हुए 12.30 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी रूट पर दूसरी बस लाडनूं से दोपहर चार बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे सीकर पहुंचेगी। सीकर से 8.30 बजे बस रवाना होकर पिपराली, रघुनाथगढ़, उदयपुरवाटी, छापोली, गुहाला, चला होते हुए साढ़े 10 बजे नीमकाथाना पहुंचेगी। इसी रूट पर दूसरी बस सीकर से दो बजे रवाना होकर चार बजे नीमकाथाना पहुंचेगी। नीमकाथाना से वापिस सुबह साढ़े 11 बजे चला, गुहाला, छापोली, उदयपुरवाटी, रघुनाथगढ़, पिपराली होते हुए डेढ़ बजे सीकर पहुंचेगी। इसी रूट की दूसरी बस साढ़े 4 बजे नीमकाथाना से रवाना होकर साढ़े 6 बजे सीकर पहुंचेगी। सीकर से सुबह 9 बजे काशी का बास, मूंडवाड़ा, खूड़, लालास, घाटवा, दांता होते हुए बस साढ़े 10 बजे रामगढ़ पहुंचेगी। इसी रूट पर दूसरी बस दोपहर दो बजे सीकर से रवाना होकर साढ़े तीन बजे रामगढ़ पहुंचेगी। रामगढ़ से वापिस पहली बस सुबह साढ़े 11 बजे रवाना होकर इसी रूट से वापिस एक बजे सीकर पहुंचेगी। रामगढ़ से दूसरी बस शाम पांच बजे रवाना होकर साढ़े छह बजे सीकर पहुंचेगी। सीकर से सुबह 6.30 बजे जयपुर के लिए पहली बस पलसाना, रींगस, चौमू से होते हुए 8.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। सीकर से दूसरी बस दो बजे इन्ही रूटों से होते हुए सवा 4 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से वापसी के लिए सुबह 10 बजे इसी रूट से बस सवा 12 बजे सीकर पहुंचेगी। जयपुर से दूसरी बस शाम 6 बजे रवाना होकर 8 बजे सीकर पहुंचेगी।