
Sarkari Naukri 2021
सीकर.
प्रदेश में पहली बार होने वाली कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर शनिवार को युवाओं की सियासत तेज रही। इस बीच शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने भर्ती को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि सरकार के वार्ता के दौर पूरी तरह खुले हुए है। इस ट्वीट के बाद बेरोजगारों की ओर से ट्वीट किए गए। देर रात तक इस मामले में सोशल मीडिया पर घमासान जारी रहा। वहीं भाजपा सहित कई छात्र संगठन भी इस भर्ती के आंदोलन में कूद गए है। उन्होंने लाठीचार्ज के मामले में सरकार को निशाने पर लिया। दरअसल, बेरोजगारों की ओर से भर्ती की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आंदोलन शुरू कर दिया। दो दिन पहले आंदोलनकारी युवा यूपी में प्रियंका गांधी से मिलने के लिए कूच कर गए। युवाओं का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ मारपीट हुई।
बड़ा सवाल: विज्ञप्ति से पहले ही आंदोलन क्यों, युवा इसलिए उठा रहे उंगुली
एक्सपर्ट का कहना है कि कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर युवाओं का ज्यादा विरोध संविदा का। लेकिन सवाल यह है कि जब भर्ती की विज्ञप्ति ही जारी नहीं हुई तो नियमित या संविदा की तस्वीर साफ कैसे हो सकती है। इस मामले में कुछ बेरोजगार संगठनों को अंदेशा है कि सरकार इस भर्ती को नियमित के स्थान पर संविदा पर कर सकती हैं। इसलिए पहले से ही विरोध शुरू कर दिया है। हालांकि बेरोजगारों की मांग है कि सरकार नियमित भर्ती की घोषणा करें।
सरकार का दावा: रिटायरमेंट तक बनी रहेगी नौकरीकम्प्यूटर शिक्षक भर्ती के मामले में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई मंत्री बयान दे चुके है। सरकार का दावा है कि कम्प्यूटर शिक्षकों की नौकरी रिटायरमेंट तक बनी रहेगी। इसमें युवाओं को संशय करने की आवश्यकता नहीं है। इसको लेकर मंत्रियों की ओर से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में कहा जा रहा है।
सभी शंकाओं का समाधान होगा: शिक्षा मंत्री
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पहली बार कम्प्यूटर अनुदेशकों का कैडर बनाया है। इन पदों के लिए प्रदेश में जल्द भर्ती होगी। युवाओं को अफवाहों से बचना होगा। सरकार से बातचीत के द्वार पूरी तरह खुले हुए है। वार्ता में सभी शंकाओं का समाधान भी होगा।
गोविन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री
इधर युवा बोले बार्ता की पहल का स्वागत
देर शाम बेरोजगार सगठनों की ओर से शिक्षा मंत्री को टैग कर कई ट्वीट हुए। इस मामले में उपेन यादव ने ट्वीट कर कहा कि सरकार की वार्ता की पहल स्वागत योग्य है। सरकार वार्ता का समय और स्थान बताए हम वार्ता के लिए तैयार है।
Published on:
18 Jul 2021 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
