15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का बेटा आर्यन वर्ल्ड चैंपियनशिप में करेंगे भारत को रिप्रेजेंट

राजस्थान मूल के युवा तैराक आर्यन नेहरा ने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Nupur Sharma

Apr 27, 2023

photo_2023-04-27_19-05-29.jpg

सीकर. राजस्थान मूल के युवा तैराक आर्यन नेहरा ने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आर्यन ने अमरीका के शिकागो में आयोजित टायर प्रो स्विम सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 800 व 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया।

इसके साथ ही उन्होंने विश्व चैंपियनशिप का टिकट भी कटा लिया। आर्यन राजस्थान के सीकर जिले के सिहोट छोटी गांव के हैं। उनके पिता विजय नेहरा, आईएएस हैं और गुजरात में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें : सात साल पहले सात समंदर पार से आईं, अब कान्हा की बनकर रह गईं रूसी मां-बेटी

दिया पर्सनल बेस्ट:
आर्यन ने इस टूर्नामेंट में अपना पर्सनल बेस्ट दिया। उन्होंने 400 मी फ्रीस्टाइल, 400 मी व्यक्तिगत मेडले, 800 और 1500 मी फ्रीस्टाइल स्पर्धा में हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें : कैब कंपनियां बेलगाम! पहले दो कैंसलेशन चार्ज, तभी करेंगे अगली राइड बुक

जीते थे चार पदक:
आर्यन ने पिछले साल राष्ट्रीय खेलों में चार पदक जीते थे। अब उनकी नजरें विश्व चैंपियनशिप पर टिकी हैं।