
Aditya Garhwal
सीकर . सीकर के लाल ने फिर क्रिकेट की पिच पर सफलता का परचम लहराया है। सीकर निवासी आदित्य गढ़वाल को राजस्थान अंडर 23 टीम की कप्तानी मिली है। इससे पहले गढ़वाल राजस्थान अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। एसबीएस क्रिकेट एकेडमी के दिव्य गजराज भी अंडर 19 टीम टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। दिल्ली में आयोजित अभ्यास मैचों के प्रदर्शन के आधार पर पहले आदित्य को रणजी टीम के संभावितों में शामिल किया था। बाद में अंडर 23 की कप्तानी का जिम्मा दिया। इससे पहले आदित्य आईपीएल 2015 में केकेआर टीम से प्रतिनिधित्व कर चुका हैं। राजस्थान का पहला मैच गोवाहटी में असम के खिलाफ होगा। एचजी एकेडमी में खिलाडिय़ों ने गढ़वाल का चयन पर जश्न मनाया। एकेडमी कोच देवेन्द्र शेखावत ने बताया कि इस मौके पर हितेन्द्र सहारण, महेन्द्र काजला सहित अन्य मौजूद रहे।
इनसे पहले सीकर के खिलाड़ी धर्मवीर सैनी ने छह गेंदों में लगातार छह छक्के लगाकर राजस्थान में सीकर का नाम रोशन किया था। धर्मवीर ने यह कमाल भीलवाड़ा में आयोजित क्रिकेट में सीकर-दौसा के बीच खेले गए मैच में दिखाया था। इस मैच में धर्मवीर के शतक बदौलत सीकर ने जीत दर्ज की थी।
खुद को साबित करना पड़ता है
आदित्य ने बताया कि आईपीएल के बाद चोट के कारण लगभग डेढ़ वर्ष तक राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहा। इस दौरान फिर से इन्ट्री के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। पापा व मां आत्मविश्वास बढ़ाया।
मेरा चयन टीम को समर्पित
अंडर 19 टीम में जगह बनाने वाले दिव्य गजराज का कहना है कि मेरा चयन टीम एसबीएस को समर्पित है। उन्होंने सफलता का श्रेय एसबीएस एकेडमी के निदेशक,मां व पिता को दिया है।
दोनों ने बढ़ाया मान
क्रिकेट एकेडमी संचालक विजेंद्र पचार का कहना है कि आरसीए विवाद से खिलाडिय़ों का नुकसान हुआ है। कई खिलाड़ी ओवरएज हो गए। आदित्य गढ़वाल व गजराज के चयन से जिले का मान बढ़ा है।
Published on:
02 Oct 2017 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
