12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नीट में राजस्थान की धाक: टॉप 100 में हमारे 14 होनहार, इस वजह से जमकर चमका राजस्थान का टैलेंट

सिविल सर्विस से लेकर डॉक्टर व इंजीनियरिंग की पढ़ाई में राजस्थान युवाओं की धाक लगातार मजबूत हो रही है। एनटीए की ओर से घोषित नीट के परिणाम में राजस्थान टैलेंट जमकर चमका है।

सीकर

Ajay Sharma

Jun 17, 2025

Mahesh Kumar
अपने माता-पिता के साथ महेश कुमार (फोटो-पत्रिका)

अजय शर्मा. सीकर. सिविल सर्विस से लेकर डॉक्टर व इंजीनियरिंग की पढ़ाई में राजस्थान युवाओं की धाक लगातार मजबूत हो रही है। एनटीए की ओर से घोषित नीट के परिणाम में राजस्थान टैलेंट जमकर चमका है। नीट के टॉप 100 विद्यार्थियों में राजस्थान के 14 होनहारों जगह बनाई है। जबकि टॉप 100 में दिल्ली के 11, उत्तरप्रदेश के चार, हरियाणा के दो, महाराष्ट्र के 11 व पंजाब के नौ होनहार शामिल है। यदि टॉप 20 छात्राओं की बात करें तो राजस्थान की एक बेटी जगह बनाने में सफल हुई है।

टॉप 20 छात्रों में राजस्थान के चार छात्र शामिल है। खास बात यह है कि पिछले साल भी टॉप 100 में राजस्थान के 14 विद्यार्थियों ने जगह बनाई थी। एसटी रेणी में राजस्थान के युवाओं ने सबसे ज्यादा कमाल किया है। एसटी श्रेणी में राजस्थान के सात युवाओं ने टॉप दस में जगह बनाई है।

गौरतलब है कि नीट टॉपर महेश कुमार का सीएम भजनलाल शर्मा व पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा आदि मुलाकात कर हौसला बढ़ा चुके है। इस साल नीट में ​शिक्षानगरी की गुरुकृपा कोचिंग के महेश कुमार ने देशभर में पहली रैंक हासिल की है।

ऐसे समझें राजस्थानी टैलेंट को...

राजस्थान से सामान्य वर्ग टॉप दस में: 01

ओबीसी टॉप दस में: 4

ईडब्लूएस के टॉप दस में: 02

एससी टॉप दस में: 01

एसटी टॉप दस में: 07

पीडब्लूडी श्रेणी में: 0

फैक्ट फाइल...

राजस्थान में 2024 में पंजीकृत: 178756

क्वालीफाई हुए: 121166

राजस्थान में 2025 में पंजीकृत: 180637

क्वालीफाई हुए: 119865

देश में ऐसे बढ़ रहा डॉक्टरी की पढ़ाई का क्रेज....

2019: 1519375

2020: 1597435

2021: 1614777

2022: 1872343

2023: 2087462

2024: 2406079

2025: 2276069

इसलिए बेहतर परिणाम

- देश में नीट का कोचिंग हब बन रहा राजस्थान

- छोटे शहरों तक में कोचिंग और हॉस्टल की सुविधा

-गांव-ढाणियों में सुधरता शैक्षणिक माहौल

- बेहतर स्कूली एज्युकेशन

-कॅरियर को लेकर अभिभावक जागरूक

टॉपिक एक्सपर्ट...

राजस्थान के युवाओं की नीट में लगातार धाक बढ़ रही है। पिछले साल नीट के परिणाम में भी राजस्थान ने कई टॉपर दिए। इस साल भी नीट में पहली रैंक भी राजस्थान के खाते में दर्ज हुई है। पहले राजस्थान के युवाओं की ओर डॉक्टरी का फैसला काफी देरी से लिया जाता था। अब राजस्थान के युवाओं की ओर से दसवीं कक्षा से तैयारी शुरू कर दी जाती है। इस वजह से नीट परिणाम में राजस्थानी टैलेंट लगातार चमक रहा है।

डॉ. पीयूष सुण्डा, कॅरियर काउंसलर