
Raksha Bandhan 2018
सीकर. रक्षा बंधन की खरीदारी शुरू हो गई है। शहर के मुख्य तबेला बाजार में राखी की दुकानें सज गई है। बदलते रुझान के कारण बाजार में आई नई रेंज हैंडमेड राजघराना राखी काफी लुभा रही हैं। भारतीय संस्कृति से जुड़ी चंदन, रुद्राक्ष और तुलसी आदि की राखियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बाजारों में अलग-अलग किस्म की और सस्ती से लेकर महंगे दामों वाली राखियां उपलब्ध हैं।
बच्चों को लुभा रही कार्टून कैरेक्टर की राखियां
बाजार में बच्चों के लिए म्यूजिक लाइट वाली इलेक्ट्रॉनिक राखी, कार्टून हीरो जैसे बेन टेन, मोदी, डोरीमॉन, छोटा भीम, छोटा गणेश और अन्य तरह की राखियां उपलब्ध हैं। तबेला बाजार में नंदन आर्चीज गैलेरी के बंटी खेतान ने बताया कि इस बार बाजार में दस रुपये से लेकर एक हजार रुपए तक की राखियां हैं। इसके अलावा ग्राहक भी राखी पर भाई या बहन की फोटो प्रिंट करवा रहे हैं। जिनकी कीमत 50 से लेकर 450 रुपए तक है।
गिफ्ट की भी हो रही है खरीदारी
तबेला बाजार में राखी की अस्थाई दुकान लगाने वाले मोहित और पंकज ने बताया कि रक्षा बंधन में दूर में रहने वाले भाइयों को राखी भेजने के लिए राखी के साथ कागज से बनाई गई थाली में राखी, रोली, चावल के साथ कार्ड, ननद की ओर से भाभी को चूड़ी में बांधी जाने वाली लुंबा, 30 से लेकर 500 रुपए तक की कीमत वाले आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड, बहनों को देने के लिए ब्रेसलेट, चॉकलेट, रिस्टवाच, कॉकरी सेट पसंद किए जा रहे हैं।
सोने-चांदी वाली राखियों की भी मांग
रक्षाबंधन को लेकर शहर के गहनो की दुकानों में भी चहल पहल शुरू हो गई है। गहनों के बाजार में इस समय सोने-चांदी की राखियों की धूम है। सोने की राखिया ब्रासलेट की तरह गढ़ी गई है। सोने की राखियां पांच ग्राम से लेकर 10 ग्राम की वजन में उपलब्ध हैं. सोने की राखियों की कीमत पांच हजार से 50 हजार रुपए तक है, इन्हीं की ज्यादा मांग है. सोने की अपेक्षा चांदी की राखिया अधिक बिक रही हैं, चांदी की राखियां १५० से 2000 रुपए कीमत में उपलब्ध हैं।
सोने-चांदी वाली राखियों की भी मांग
रक्षाबंधन को लेकर शहर के गहनो की दुकानों में भी चहल पहल शुरू हो गई है। गहनों के बाजार में इस समय सोने-चांदी की राखियों की धूम है। सोने की राखिया ब्रासलेट की तरह गढ़ी गई है। सोने की राखियां पांच ग्राम से लेकर 10 ग्राम की वजन में उपलब्ध हैं। सोने की राखियों की कीमत पांच हजार से 50 हजार रुपए तक है, इन्हीं की ज्यादा मांग है। सोने की अपेक्षा चांदी की राखिया अधिक बिक रही हैं, चांदी की राखियां 250 से 2000 रुपए कीमत में उपलब्ध हैं।
Published on:
16 Aug 2018 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
