
Video: कॉलेज में बंद बालिका छात्रावास को खुलवाने की मांग को लेकर रैली निकाल जताया विरोध
नीमकाथाना. महाविद्यालयों में विकास समिति से पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षक लगाने व राजकीय एसएनकेपी कॉलेज में बालिका छात्रावास खुलवाने सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र संगठन एसएफआई तहसील कमेटी रैली निकाल कर उपखंड कार्यालय पर पहुंचे। यहां तहसीलदार मुनेश कुमार को ज्ञापन दिया, जिसमें बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के पत्र क्रमांक एफ 09 पीएस/आकाशि/18/184 के अनुसार सभी महाविद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षक लगाने व आदेश जारी किया गया था। एसएनकेपी कॉलेज और नाही कमला मोदी कॉलेज में इन पदों की अभी तक स्वीकृति नहीं हो पाई है। कमला मोदी महिला महाविद्यालय की महासचिव निशा वर्मा ने बताया कि कॉलेज में यूजी साइंस और कॉमर्स विषय स्वीकृत करवाया जाए। साथ ही गौतम गुर्जर ने बताया की एसएनकेपी कॉलेज में विगत कई वर्षों से गल्र्स हॉस्टल बंद पड़ा है उसे जल्द से जल्द चालू करवाया जाए। ज्ञापन देने वालो में उपाध्यक्ष साधना सिंघल, सुनीता सैनी, निशा वर्मा, एसएनकेपी कॉलेज महासचिव सुशीला वर्मा,आरती वर्मा, श्वेता कुमारी, सुशीला, मोनिका ट्रेलर, संगीता, सानिया सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।
Published on:
24 Jan 2023 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
