सीकर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला सम्मेलन आयोजित हुआ सीकर शहर के सिल्वर जुबली रोड पर स्थित रानी महल में जिला सम्मेलन आयोजित हुआ। जिला सम्मेलन के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रानी महल से रैली निकालकर जिला कलक्ट्रेट पर खुला अधिवेशन किया। रैली रानी महल से शुरू होकर कल्याण सर्किल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय होती हुई जिला कलक्ट्रेट पहुंची। जहां छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने पर भी विचार किया। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री शोर्य जैमन अर्जुन तिवाड़ी, नीतीश चौधरी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवां, राजू गुर्जर कानाराम सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री शौर्य जैमन ने बताया की आज जिला सम्मेलन हुआ। हालांकि इस बार विद्यार्थी परिषद को शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं देने के बावजूद भी यात्रा निकाली। विद्यार्थी परिषद बेरोजगारों और युवाओं की आवाज को हमेशा बुलंद करने का काम करेगा।