25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां कुरान की आयतों के साथ होते हैं रामचरित मानस के पाठ, नवरात्रि के साथ रखे जाते हैं रोजे

सीकर. अयोध्या में रामजन्म भूमि पर आए फैसले के बाद पूरे देश ने अमन और भाईचारे का संदेश दिया है। इसी बीच आज हम आपको एक ऐसे परिवार से मिलवा रहे हैं, जो सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी नजीर बन गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Nov 10, 2019

यहां कुरान की आयतों के साथ होते हैं रामचरित मानस के पाठ, नवरात्रि के साथ रखे जाते हैं रोजे

यहां कुरान की आयतों के साथ होते हैं रामचरित मानस के पाठ, नवरात्रि के साथ रखे जाते हैं रोजे


सीकर. अयोध्या में रामजन्म भूमि पर आए फैसले के बाद पूरे देश ने अमन और भाईचारे का संदेश दिया है। इसी बीच आज हम आपको एक ऐसे परिवार से मिलवा रहे हैं, जो सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी नजीर बन गया है। सीकर के श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड 21 स्थित रेगर मोहल्ले के तीज महल स्थित इस परविार में कुरान भी पढी जाती है तो गीता व रामाचरित्र मानस के पाठ भी होते है। हनुमानजी और रामदेव महाराज की अखंड ज्योत जलती है, तो उर्स भी मनाया जाता है। सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल यह परिवार सीताराम रैगर उर्फ बोहरा बाबा का है। जहां 28 सालों से सालासर बालाजी की अखण्ड ज्योत जलने के साथ रोज पूजा पाठ होती है तो उनकी पत्नि संतोष देवी दरगाह नूंर मोहम्मद पठान में कुरान की आयते पढती नजर आती है। यहां 15 साल से उर्स का पर्व धुमधाम से मनाया जाता है। जिसमें सभी धर्म के लोग भाग लेते है। सीताराम बोहरा बताते है कि यहां होली, दीपावली, गुरूपूर्णिमा तो ईद व उर्स भी मनाया जाता है। जिसमें पूरा परिवार सहयोग करता है। नवरात्रो में बोहरा निर्जल नवरात्रे करते है तो रोजो में पांच बार नमाज अदा की जाती है। परिवार में सालासार बालाजी व रामदेवजी महाराज की घी की अखण्ड ज्योत जलती रहती है तो ख्वाजा गरीब नवाज, नरहड सरीफ व घरसुवाले बाबा की तेल की अखण्ड ज्योत हर समय जलती है। यहां हर मंगलवार को हनुमान चालिसा तो हर शुक्रवार को कुरान की विशेष तौर पर आयतें पढी जाती है। दरगाह और मंदिर में साथ आस्था रखने वाले इस परिवार से हर धर्म के लोग जुड़े हैं।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग