22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rape: महंत ने उतारे के नाम पर युवती के कपड़े उतरवाकर किया बलात्कार, कई महिलाओं को बना चुका शिकार

Mahant raped the girl in name of utara. सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण इलाके में एक महंत की काली करतूत सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 29, 2023

Rape: महंत ने उतारे के नाम पर युवती के कपड़े उतरवाकर किया बलात्कार, कई महिलाओं को बना चुका शिकार

Rape: महंत ने उतारे के नाम पर युवती के कपड़े उतरवाकर किया बलात्कार, कई महिलाओं को बना चुका शिकार

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण इलाके में एक महंत की काली करतूत सामने आई है। महंत नरसीदास झाड़-फूंक के नाम पर महिलाओं को मंदिर में ले जाता और उन्हें बलात्कार का शिकार बना लेता। मामले का खुलासा एक 22 वर्षीय युवती को शिकार बनाने पर हुआ। महंत युवती पर भूत- प्रेत का साया होने की बात कहते हुए मंदिर के अंदर ले गया और उतारे के नाम पर कपड़े उतरवाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद युवती जब रोती हुई बाहर निकली तो परिजनों के पूछने पर उसने सारी घटना बताई। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पीडि़त युवती की मां ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री को लेकर वह महंत के यहां गई थी। महंत ने कहा था कि इस पर कोई बला है जिसका उतारा करना पड़ेगा। इसके बाद महंत युवती को कमरे में ले गया और उसके साथ ज्यादती की।

कोर्ट में पेशी के बाद हुई जेल
युवती से बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महंत नरसी दास को गिरफ्तार कर बुधवार को श्रीमाधोपुर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि युवती के बयानों के बाद नरसी दास (40) पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी दरीबा हाल सीकर को युवती से ज्यादती के आरोप में गिरफ्तार किया था।

ग्रामीणों ने की सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी महंत नरसीदास झाड़-फूंक के बहाने महिलाओं को मंदिर में बुलाकर उतारा के नाम पर ज्यादती करता था। महंत के साथ जो लोग इस कृत्य में शामिल हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।